img-fluid

बिग बॉसः सारा गुरपाल का सफर हुआ खत्म

October 13, 2020


मुंबई। बिग बॉस सीजन 14 में सारा गुरपाल का सफर खत्म हो गया है। सीनियर्स ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि सारा में गेम में बेहतर करने की काबिलियत थी लेकिन वे अपने आपको खुलकर अभिव्यक्त नहीं कर पाईं। वो आखिर तक समय मांगती रह गईं लेकिन बिग बॉस हाउस में समय की कमी से सभी को जूझना पड़ता है। सारा ये फैसला सुनकर काफी इमोशनल हो गई थीं।

वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने सिद्धार्थ से शादी को लेकर मस्ती मजाक किया। सलमान कहते हैं कि सिद्धार्थ की शादी की डेट फिक्स हो गई है। ये सुनकर सब हैरान रह जाते हैं। इसके बाद हिना खान पूछती है कि आखिर ये लड़की कौन है? सलमान मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि बालिका वधू शो में सिद्धार्थ की शादी होने वाली है। इसके बाद हिना कहती हैं कि मैं तो काफी एक्साइटेड थी कि नए कपड़े पहनेंगे और मस्ती करेंगे, जिसके बाद सलमान कहते हैं, तो तुम कर लो न शादी। हिना कहती है कि आप कर लो सर शादी। सलमान कहते हैं कि अरे भई मेरी शादी करने की उम्र निकल गई है, मुझे नहीं करनी शादी।

वही शो के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच तीखी बहस देखने को मिली। सिद्धार्थ ने कहा कि बिग बॉस 7 के बाद तुम्हें काम नहीं मिला जिसके बाद बिग बॉस वालों ने तरस खाकर तुम्हें बुलाया है। इस बात पर गौहर खान रिएक्ट करते हुए कहती हैं कि तुम्हें नहीं पता गौहर क्या क्या कर चुकी है। जीत का इतना घमंड अच्छा नहीं है। हालांकि सिद्धार्थ गौहर से अगली सुबह माफी मांगते हुए कहते हैं कि वे मजाक कर रहे थे वही गौहर उन्हें कहती हैं कि उनकी बात सुनकर वे इमोशनल होने वाली थीं। सिद्धार्थ के अलावा एजाज खान और जान सानू के बीच भी गहमागहमी देखने को मिली।

Share:

पड़ोसन ने दिया झूठा बयान, रिया लेगी एक्शन

Tue Oct 13 , 2020
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई हर पहलू को लेकर जांच कर रही है। सीबीआई के अलावा एनसीबी भी कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है। हाल ही में सीबीआई ने उस महिला से भी पूछताछ की जिसने ये दावा किया था कि उसने सुशांत की मौत से एक दिन पहले यानि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved