नई दिल्ली । बिग-बॉस फेम, टिकटॉक स्टार (Big-Boss Fame, Tiktok Star) और कंटेंट क्रिएटर (Content Creator) भाजपा नेता (BJP Leader) सोनाली फोगट (Sonali Phogat) का महज 42 साल की उम्र में (In just 42 Years Old) गोवा में (In Goa) निधन हो गया (Passes Away) । यह जानकारी गोवा के डीजीपी (DGP of Goa) जसपाल सिंह (Jaspal Singh) ने दी है। इस खबर की पुष्टि उनके भाई वतन ढाका ने की है। सोनाली की एक बेटी है। उनके पति का कई वर्ष पहले ही निधन हो गया था।
सोनाली फोगाट ने 2019 हरियाणा स्थित हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, हालांकि वह ये चुनाव हार गईं थी। चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफ़ी चर्चित रही थीं। सोनाली फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्ट अटैक के करीब 13 घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो उन्होंने गोवा से शेयर किया था।
बता दें कि सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में एंकरिंग से की थी। वह हरियाणा के हिसाल दूरदर्शन में एंकरिंग किया करती थी। सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थी। उन्होंने साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था। इसके बाद वह बिग बॉस-14 में नजर आई थीं।
साल 2016 में सोनाली फोगाट उस समय चर्चा में आ गईं, जब उनके पति संजय की फॉर्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं। सोनाली ने बिग-बॉस में खुलासा किया था कि उनके पति के निधन के बाद बहुत से लोगों ने उनका मानसिक उत्पीड़न करने की कोशिश की थी। उस समय वे काफी अकेली पड़ गई थीं।
सोनाली का साल 2020 में एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक कृषि अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आईं थीं। इसके बाद उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। यही नहीं सोनाली कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने पर भी नाराजगी जताई थी। बता दें कि सोनाली ने साल 2008 में भाजपा की सदस्यता ले ली थी और तब से वह राजनीति में सक्रिय हो गई थी। सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved