img-fluid

Big-Boss-16 फेम अब्दु रोजिक का छलका दर्द!

February 02, 2023

मुंबई (Mumbai) । बिग बॉस 16 (Big Boss-16) के जरिये करोड़ों दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले तजाकिस्तानी गायक अब्दु रोजिक हाल ही में एक्टर और होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) के पॉडकास्ट में खास अतिथि बनाकर आये। जहां पर मनीष (Manish) ने हमेशा की तरह अपने पॉडकास्ट में आने वाले खास सेलिब्रेटी से उनके जीवन से जुड़ी खास बात जानने को कोशिश की।

मनीष पॉल (Manish) के पॉडकास्ट में बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक का वीडियो जब से अपलोड हुआ है लोगों ने अपना ढेर सारा प्यार उड़ेल दिया है। अब्दु ने बताया कि एक वक्त में लोग उनपर धौंस जमाते थे और पैसा फेंकते थे। अब्दु बताते हैं, “हर दिन बाजार में मुझे लोग देखते थे और मुझे पैसे देते थे। कुछ कहते थे अरे! यार जाओ, तुम यहां क्यों आये हो। लोग मुझे पैसे देने के बजाए मुझ पर पैसे फेंकते थे। मैं स्कूल नहीं जा पाया।”



अब्दु ने बताया कि कैसे वह ढाई घंटे पैदल चलकर स्कूल जाते थे और कभी-कभी बर्फ इतनी ज्यादा हो जाती थी कि अब्दु स्कूल तक नहीं जा पाते थे। आज लोगों से मिल रही इतनी मोहब्बत देखकर अब्दु को यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब बड़े स्टार हो गए हैं। वैसे अब्दु और मनीष के बीच हुई इस खास बात को जानने के लिए आपको मनीष पॉल पॉडकास्ट देखना होगा।

बात करे मनीष पॉल की तो हाल ही में फिल्म जुग जग जियो में वो अपने अभिनय की बेहतरीन पारी का प्रदर्शन कर चुके हैं और अब वो पूरी तरह से अपनी डिजिटल पारी खेलने के लिए तैयार हैं जहां पर मनीष एक अलग रूप-रंग में नजर आएंगे।

 

Share:

'मैं खिलाड़ी'' गाने के लिए इमरान हाशमी ने बहाया खूब पसीना

Thu Feb 2 , 2023
मुंबई (Mumbai)। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी (Akshay Kumar and Emraan Hashmi) स्टारर ‘सेल्फी’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ट्रेलर (Trailer) हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था और इसने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया है। ट्रेलर में एक सुपरस्टार और उसके सुपर फैन के बीच के द्वंद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved