नई दिल्ली: सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूजर्स को नेए अपडेट्स में कई सारे दिलचस्प फीचर्स देता रहता है. जहां आम तौर पर हम आपके लिए उन फीचर्स की जानकारी लेकर आते हैं जो वॉट्सएप पर आने वाले होते हैं वहीं आज हम आपको उन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें वॉट्सएप अपने आने वाले अपडेट के साथ हटाने वाला है.
WhatsApp हटा रहा है कुछ फीचर्स
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप अपने आने वाले अपडेट के साथ अपने ऐप के होम पेज से कुछ फीचर्स के ऑप्शन्स को हटाने जा रहा है. रिपोर्ट का ऐसा कहना है कि वॉट्सएप चैट लिस्ट से ‘ब्रॉडकास्ट लिस्ट’ और ‘न्यू ग्रुप’ के ऑप्शन्स को हटाने जा रहा है. ये ऑप्शन्स स्क्रीन पर सबसे ऊपर, दाईं ओर दिए गए थे.
चैट लिस्ट्स को साफ करना चाहता है वॉट्सएप
चैट स्क्रीन पर सबसे ऊपर जो ‘आर्काइव लिस्ट’ होती है, स्क्रीन पर वॉट्सएप सिर्फ उस ऑप्शन को छोड़ना चाहता है और बाकी यानी ब्रॉडकैट लिस्ट और न्यू ग्रुप के ऑप्शन्स को वहां से हटाना चाहता है. चैट लिस्ट्स को साफ-सुथरा करने के लिए कुछ यूआई एलेमेन्ट्स को हटाना जरूरी है और ऐसे में इन ऑप्शन्स को हटाना एक तरीका है.
सामने से हट जाएगा ब्रॉडकास्ट लिस्ट और न्यू ग्रुप का ऑप्शन
शायद आपको पता होगा, ब्रॉडकास्ट लिस्ट की मदद से यूजर वॉट्सएप पर एक ही मैसेज को एक बार में कई सारे लोगों को भेज सकता है, उसे मैसेज को बार-बार फॉरवर्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक इस ऑप्शन को स्क्रीन से हटाने के बाद वॉट्सएप इसके लिए एक नया एंट्री पॉइंट देने जा रहा है. इस ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए यूजर को कॉन्टैक्ट लिस्ट्स में जाना होगा और वहां ‘स्टार्ट न्यू चैट’ के ऑप्शन के साथ ही ये ऑप्शन भी दिख जाएगा.
आपको बता दें कि नया ग्रुप बनाने के लिए ‘न्यू ग्रुप’ का ऑप्शन जो हटाया जा रहा है, उसे भी एक्सेस करने के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट लिस्ट में ही जाना होगा. ये अपडेट बहुत जल्द नहीं आने वाला है क्योंकि फिलहाल इस पर काम चल रहा है और अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे कब तक रोलआउट किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved