नई दिल्ली (New Delhi)। कर्ज के संकट (debt crisis) से घिरे वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) को रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Rating agency Moody’s Investors Service) से झटका लगा है। मूडीज ने कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (सीएफआर) (Corporate Family Rating – CFR)) को डाउनग्रेड करते हुए बी3 से सीएए1 कर दिया है। मूडीज ने वेदांता रिसोर्सेज द्वारा जारी किए गए अनसिक्योर्ड बांडों पर सीएए1 से रेटिंग घटाकर सीएए2 किया है।
मूडीज ने वेदांता रिसोर्सेज फाइनेंस II पीएलसी द्वारा जारी किए गए उन बांडों की रेटिंग भी घटा दी है जिनकी गारंटी वेदांता रिसोर्सेज द्वारा दी गई है। साथ ही सभी रेटिंग्स पर आउटलुक निगेटिव बना हुआ है।
क्या कहा मूडीज ने:
FY24 के लिए होल्डिंग कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की नकदी की जरूरतें बड़ी बनी हुई हैं। वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने नोट किया कि वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान अपने ऋण का लगभग 2.0 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है।
शेयर में गिरावट:
मूडीज के इस कदम की वजह से शुक्रवार को वेदांता के शेयरों में भारी गिरावट आई। बीएसई पर वेदांता का शेयर 1.98% की गिरावट के साथ ₹279.85 पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप करीब ₹1,04,025.75 करोड़ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved