• img-fluid

    बिटकॉइन में निवेश करने वालों को लगा बड़ा झटका, 4 हफ्ते में पहली बार 30 हजार के नीचे लुढ़का भाव

  • July 21, 2021

    डेस्क। पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. अधिकतर क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट नज़र आ रही है. बिटकॉइन का भाव भी पिछले 4 सप्‍ताह में पहली बार 30,000 डॉलर के नीचे आ चुका है. दुनिया की इस सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टो में 5 फीसदी से भी ज्‍यादा की कमजोरी देखने को मिली रही है और यह 29,300 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है. बिटकॉइन ही नहीं बल्कि ईथर में आज 1 फीसदी और बाइनेंस कॉइन में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

    इस बीच वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप कम होकर 1.20 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया है. बीते 24 घंटे के दौरान इसमें 2.58 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद बिटकॉइन के भाव में यह बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दुनियाभर के इक्विटी बाजार में एक बार फिर गिरावट का दौर देखने को मिल रही है. 19 जुलाई को अक्‍टूबर 2020 के बाद पहली बार डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्‍स 2.1 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़का है.

    यूरोप में क्रिप्‍टो ट्रांसफर नियमों में कड़ाई?
    यूरोपीयन यूनियन ने भी क्रिप्‍टोकरेंसी ट्रांसफर से जुड़े नियमों को कड़ा कर दिया है. बिटकॉइन समेत अन्‍य तरह के क्रिप्‍टोकरेंसी को ट्रांसफर करने वाली कंपनियों को भेजने और रीसीव करने वाले की पूरी डिटेल देनी होगी. यूरोपीयन कमीशन ने इस कानून का प्रस्‍तावे पेश किया है.

    21 जुलाई सुबह 08:45 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स

    1. Bitcoin: बीते 24 घंटे में यह 1.06 फीसदी गिरकर $29,826.94 पर है.
    2. Ethereum: बीते 24 घंटे में यह 2.88 फीसदी चढ़कर $1,798.10 पर है.
    3. Tether: बीते 24 घंटे में यह 0.01 फीसदी गिरकर $1 पर है.
    4. Binance Coin: बीते 24 घंटे में यह 1.01 फीसदी चढ़कर $269.19 पर है.
    5. Cardano: बीते 24 घंटे में यह 0.03 फीसदी गिरकर $1.07 पर है.
    6. USD Coin: बीते 24 घंटे में यह 0.01 फीसदी गिरकर $1.00 पर है.
    7. XRP: बीते 24 घंटे में यह 0.12 फीसदी गिरकर $0.5321 पर है.
    8. Dogecoin: बीते 24 घंटे में यह 4.66 फीसदी गिरकर $0.1751 पर है.
    9. Binance USD: बीते 24 घंटे में यह 0.01 फीसदी गिरकर $1.0 पर है.
    10. Polkadot: बीते 24 घंटे में यह 4.29 फीसदी गिरकर $11.10 पर है.

    इन क्रिप्‍टोकरेंसी में आई बड़ी तेजी

    1. NFT Starter: बीते 24 घंटे में यह 457.75 फीसदी चढ़कर $0.00003504 पर आ गया है.
    2. SpaceGrime: बीते 24 घंटे में यह 284 फीसदी चढ़कर $0.000000000283 पर आ गया है.
    3. Ultra NFT: बीते 24 घंटे में यह 208.82 फीसदी चढ़कर $0.000000001645 पर आ गया है.
    4. Altura: बीते 24 घंटे में यह 193.56 फीसदी चढ़कर $0.080098 पर आ गया है.
    5. FSBT API Token: बीते 24 घंटे में यह 177.81 फीसदी चढ़कर $0.02711 पर आ गया है.

    Share:

    असिस्टेंट इंजीनियर जैन की पत्नी और बेटा भी बन सकते हैं आरोपी

    Wed Jul 21 , 2021
    14 में से 3 बैंक खातों की जानकारी मिली इन्दौर। धार नगर पालिका (Dhar Municipality) में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर डीके जैन (Assistant Engineer DK Jain) के यहां लोकायुक्त पुलिस ( Lokayukta Police) ने तीन दिन पहले छापे की कार्रवाई कर उसकी करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया था। अभी भी वहां से मिले संपत्तियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved