डेस्क। पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. अधिकतर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट नज़र आ रही है. बिटकॉइन का भाव भी पिछले 4 सप्ताह में पहली बार 30,000 डॉलर के नीचे आ चुका है. दुनिया की इस सबसे पॉपुलर क्रिप्टो में 5 फीसदी से भी ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली रही है और यह 29,300 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है. बिटकॉइन ही नहीं बल्कि ईथर में आज 1 फीसदी और बाइनेंस कॉइन में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.
इस बीच वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप कम होकर 1.20 लाख करोड़ डॉलर पर आ गया है. बीते 24 घंटे के दौरान इसमें 2.58 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद बिटकॉइन के भाव में यह बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दुनियाभर के इक्विटी बाजार में एक बार फिर गिरावट का दौर देखने को मिल रही है. 19 जुलाई को अक्टूबर 2020 के बाद पहली बार डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज इंडेक्स 2.1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है.
यूरोप में क्रिप्टो ट्रांसफर नियमों में कड़ाई?
यूरोपीयन यूनियन ने भी क्रिप्टोकरेंसी ट्रांसफर से जुड़े नियमों को कड़ा कर दिया है. बिटकॉइन समेत अन्य तरह के क्रिप्टोकरेंसी को ट्रांसफर करने वाली कंपनियों को भेजने और रीसीव करने वाले की पूरी डिटेल देनी होगी. यूरोपीयन कमीशन ने इस कानून का प्रस्तावे पेश किया है.
21 जुलाई सुबह 08:45 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स
इन क्रिप्टोकरेंसी में आई बड़ी तेजी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved