फिरोजाबाद । यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से फिरोजाबाद (Firozabad) की कांच इंडस्ट्री (Glass Industry) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कांच बनाने के केमिकल यूरोप कंट्री से आते हैं और इनके रेट्स में अचानक से भारी उछाल (Order Hold Rs 200 Crore) आ गया है।
अनुमान के मुताबिक, यूक्रेन और रूस युद्ध की वजह से करीब 200 करोड़ रुपये के ऑर्डर होल्ड पर डाल दिए गए हैं और इसके अलावा फिरोजाबाद से कांच की अन्य वस्तुओं का कुल निर्यात 1200 करोड़ रुपये का है। साफ है कि युद्ध लंबा चला तो ये सभी ऑर्डर कैंसिल हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद में निर्मित कांच के उत्पाद अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैड के अलावा यूरोप के 70 से अधिक देशों को सप्लाई किए जाते थे। ऐसे में बहुत सारे ऑर्डर मार्च के अंत तक क्लियर करने थे, लेकिन युद्ध की वजह से ऑर्डर कैंसिल होने का खतरा बढ़ गया है। अगर ऐसा होता है तो कारोबार पूरी तरह चरमरा जाएगा। वहीं, कोरोना काल के बाद फिर से उभर रही कांच इंडस्ट्री को गत वर्ष जनवरी-फरवरी में यूरोप के बाजार से 1200 करोड़ का ऑर्डर हासिल करने वाले कांच निर्यातक व कारखानेदार इस बार निराश हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved