नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आज 09 जून से टी-20 सीरीज (T20 series) खेलनी है, इससे ठीक पहले ही मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम की कप्तानी करेंगे। बता दें नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई प्रमुख खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
BCCI ने अपने बयान में कहा, “भारतीय कप्तान केएल राहुल ग्रोइन इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कुलदीप कल शाम नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान दाहिने हाथ में चोट लगा बैठे हैं और सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।” BCCI ने स्पष्ट किया है कि पंत टीम की कप्तानी करेंगे। यह पहला मौका होगा जब पंत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
राहुल के बाहर हो जाने के बाद अब भारतीय शीर्षक्रम पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों के जिम्मेदारी पर रहने वाला है। मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर के पास अपना प्रभाव छोड़ने का मौका होगा। वहीं मध्यक्रम कप्तान पंत, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के चलते अनुभव से लबरेज नजर आ रहा है। इस सीरीज के लिए हार्दिक को उपकप्तान बनाया गया है।
BCCI ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टी-20 टीम की घोषणा की थी। केएल राहुल को रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत का नेतृत्व करना था। अन्य सीनियर खिलाड़ियों में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया था। राहुल को कप्तानी देने के साथ-साथ ऋषभ पंत को टीम का उप-कप्तान बनाया गया था। वह अब टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे।
टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम
भारतीय टीम: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे की शुरुआत 09 जून को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले से होगी। इसके बाद 12, 14, 17 और 19 जून को सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाने हैं। टी-20 सीरीज के मुकाबले क्रमशः दिल्ली, कटक, वाइजैक, राजकोट और बैंगलोर में होने हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved