नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) को नगालैंड (Nagaland) में भी झटका लगा है. यहां पार्टी के 7 विधायक अजित पवार गुट में शामिल (7 MLAs join Ajit Pawar faction) हो गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) में शामिल होने के बाद शरद पवार की पार्टी एनसीपी में दो फाड़ हो गई है. अजित पवार गुट ने पार्टी पर अपना दावा पेश किया है. अजित पवार वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं.
एनसीपी अजित गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने बताया कि नगालैंड के प्रदेश अध्यक्ष वानथुंग ओडियो ने दिल्ली आकर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सांसद एवं महाराष्ट्र के अध्यक्ष सुनील तटकरे से भेंट की और नगालैंड एनसीपी के निर्णय की जानकारी दी. उन्होंने 7 विधायकों सहित सभी पदाधिकारियों के समर्थन के शपथ पत्र भी सौंपे. इस पर प्रफुल्ल पटेल ने आश्वासन दिया कि वे पार्टी को मजबूत करने प्रयासों में उनका साथ देंगे. पटेल ने नगालैंड की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला इकाइयों को पहले जैसे कार्य करते रहने का निर्देश भी दिया है.
प्रवक्ता ब्रजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नगालैंड राष्ट्रवादी पार्टी की संपूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी और जिलों के पदाधिकारियों ने गहन चर्चा के बाद यह फैसला लिया है कि वे राकापां के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में काम करेंगे. नगालैंड एनसीपी ने अध्यक्ष वानथुंग ओडियो को इस निर्णय से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराने के लिए अधिकृत किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved