• img-fluid

    Redmi के ग्राहकों को तगड़ा झटका, पहले से महंगे हो गए ये दो दमदार फोन, जानें नई कीमत

  • November 12, 2021

    भारतीय बाजार में शाओमी के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं। शाओमी भारतीय बाजार में रेडमी और एमआई दो ब्रांड से फोन की बिक्री करती है। रेडमी जहां एंट्री लेवल और बजट के लिए है, वहीं एमआई ब्रांड के तहत मिडरेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन बिकते हैं। Redmi 9A और Redmi 9A Sport रेडमी इंडिया के एंट्री लेवल स्मार्टफोन हैं जिनकी कीमतें अब बढ़ गई हैं। नई कीमतों के साथ Redmi 9A और Redmi 9A Sport को अमेजन के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

    Redmi 9A और Redmi 9A Sport की नई कीमतें
    Redmi 9A और Redmi 9A Sport दोनों फोन के दो वेरियंट हैं। Redmi 9A के 2GB/32GB वेरियंट की कीमत पहले 6,999 रुपये थी जो कि अब 7,299 रुपये हो गई है। वहीं अब 3GB/32GB के लिए 8,299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस वेरियंट की कीमत पहले 7,999 रुपये थी। Redmi 9A Sport के 2GB/32GB की कीमत अब 7,299 रुपये हो गई है जो कि पहले 6,999 रुपये थी, वहीं 3GB/32GB को अब 8,299 रुपये में खरीदना होगा जो कि पहले 7,999 रुपये में उपलब्ध था।

    Redmi 9A Sport स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Redmi 9A Sport में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। Redmi 9A Sport में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि 3 सालों तक इस बैटरी की क्षमता कम नहीं होगी। फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।


    Redmi 9A स्‍मार्टफोन फीचर्स
    Redmi 9A में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसकी डिजाइन वाटरड्रॉप है। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2/3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

    Redmi 9A का कैमरा
    कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.2 है। रियर कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी।
     
    Redmi 9A की बैटरी
    Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी है जो 10वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि 3 सालों तक इस बैटरी की क्षमता कम नहीं होगी। फोन नेचर ग्रीन, सी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

    Share:

    जीवनदायनी पवित्र नदियों को बचाने होना होगा एकजुट

    Fri Nov 12 , 2021
    समर्थ सद्गुरु का बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण से आत्मीय मिलन द्द मां नर्मदा गौ प्रकृति संरक्षण संवर्धन पर विशेष वार्ता जबलपुर। नर्मदा गौ संरक्षण संवर्धन के पवित्र लक्ष्य महासंकल्प को लेकर निराहार अन्न आहार का त्याग कर निर्विकार सत्याग्रह कर रहे हैं। समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार विगत 390 दिनों से लगातार सत्य का आग्रह जन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved