नर्मदापुरम। भाजपा में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। एक दिन पहले विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (MLA Virendra Raghuvanshi) के पार्टी छोड़ने के बाद अब पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा (Former MLA Girjashankar Sharma) ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (resignation from primary membership) दे दिया। पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा ने पार्टी के जिला अध्यक्ष के नाम पत्र के माध्यम से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की बात लिखी। उन्होंने पार्टी सदस्यता छोड़ने की बात लिखकर आगे लिखा कि कृपा प्रदेश कार्यालय और आपके अंतर्गत आने वाले मंडलों को जानकारी भेजे।
नर्मदापुरम में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए गिरिजाशंकर शर्मा ने कहा कि उनका कांग्रेस में जाने का अभी कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कुछ समय पहले मुलाकात हुई थी। फिलहाल वह कांग्रेस में नहीं जा रहे है। गिरजा शंकर शर्मा होशंगाबाद विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा के भाई हैं। गिरजा शंकर होशंगाबाद से 2003 और 2008 में भाजपा से विधायक रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved