• img-fluid

    Jio को लगा बड़ा झटका! एक महीने में छोड़ा दो करोड़ लोगों ने साथ; जानिए Airtel-Vi के हाल

  • November 23, 2021


    नई दिल्ली. रिलांयस जियो (Reliance Jio) को सितंबर में तगड़ा झटका लगा है. सितंबर महीने में करोड़ों लोगों ने जियो (Jio) का साथ छोड़ दिया है. सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ताजा आकड़े जारी किए हैं, जहां इस चीज का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल (Airtel) ने सितंबर के महीने में 2.74 लाख से अधिक एक्टिव यूजर जोड़े, जबकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 1.9 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने 10.8 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिए.

    एयरटेल ने वायरलेस ग्राहकों का 0.08% मार्केट शेयर हासिल किया, जबकि सितंबर में Jio के यूजर बेस में 4.29% की गिरावट आई. अगस्त के 1.18 बिलियन से सितंबर के अंत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 1.16 बिलियन हो गई, जिससे मासिक गिरावट दर 1.74% दर्ज की गई. बता दें, कि Airtel और Vodafone-Idea ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. एयरटेल की बढ़ी हुई दरें 26 नवंबर से और वोडाफोन-आइडिया की 25 नवंबर से लागू होंगी.


    ट्राई ने इस महीने की शुरुआत में यह भी कहा था कि रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड दी, जो ट्राई के 4जी चार्ट के अनुसार 20.9 एमबीपीएस थी, उसके बाद वोडाफोन आइडिया ने 14.4 एमबीपीएस की औसत डाउनलोडिंग स्पीड की पेशकश की और एयरटेल ने 11.9 एमबीपीएस की स्पीड दी.वोडाफोन आइडिया 7.2 एमबीपीएस डेटा स्पीड के साथ अपलोड सेगमेंट में सबसे ऊपर है. वोडाफोन आइडिया के बाद रिलायंस जियो 6.2 एमबीपीएस और भारती एयरटेल 4.5 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है.

    Share:

    शरीर के कमजोर अंगों को मजबूत बनानें में मददगार है ये सुपरफूड, डाइट में जरूर करें शामिल

    Tue Nov 23 , 2021
    हेल्दी चीजें ना सिर्फ आपके टेस्ट को सेटिसफाई करती हैं, बल्कि शरीर को जरूरी पोषक तत्व (Nutrients) देकर बेहतर फंक्शन करने में भी मददगार होती हैं। ये डैमेज पड़े डीएनए को रिपेयर करते हैं। अंगों की कार्य क्षमता को दुरुस्त करते हैं। तनाव कम करते हैं और ब्रेन फंक्शन (brain function) को बेहतर बनाते हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved