वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने अपने एक फैसले से दुश्मन देश ईरान (Iran) को सबसे बड़ा झटका दिया है। जो बाइडेन (Joe Biden) के प्रशासन ने ईरान के तेल का अन्य देशों में परिवहन करने वाली 35 कंपनियों और जहाजों पर मंगलवार को प्रतिबंध (Ban) लगा दिया। हालांकि इनमें भारत की भी दो कंपनियां भी शामिल हैं। भारत की जिन दो कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें ‘फोनिक्स’ का प्रबंधन और संचालन करने वाली ‘विजन शिप मैनेजमेंट एलएलपी’ और ‘टाइटशिप शिपिंग मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंध में भारत के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, लाइबेरिया, हांगकांग सहित अन्य देशों की कंपनियां और जहाजें शामिल हैं, जिन पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। एक बयान में, वित्त विभाग ने कहा कि एक अक्टूबर को इजराइल के खिलाफ ईरान के हमले के बाद की गई यह कार्रवाई तेहरान पर एक और चोट है। ईरान ने 11 अक्टूबर को लगाए गए प्रतिबंधों के बाद परमाणु कार्यक्रमों को तेज करने की घोषणा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved