• img-fluid

    भारतीय टीम को बड़ा झटका, वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर

  • March 15, 2023

    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज (one day series) से ठीक पहले भारतीय टीम (Indian team) को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) चोट के कारण पूरी वनडे सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. इस बात का खुलासा भारतीय टीम के नए फील्डिंग कोच टी दिलीप ने किया है. बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. अब दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला वनडे मैच 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा.

    मगर इस सीरीज से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी दिलीप ने खुलासा किया है कि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल सकेंगे. अपनी डेब्यू सीरीज से पहले दिलीप ने कहा कि चोट तो खेल का हिस्सा हैं. हम नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से श्रेयस अय्यर को लेकर संपर्क बनाए हुए हैं. दिलीप ने रिपोर्टर से कहा, ‘चोट तो खेल का ही एक हिस्सा है. हमारे पास बेस्ट मेडिकल सुविधाएं और साधन हैं. हम उनसे (NCA) से संपर्क बनाए हुए हैं. श्रेयस सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. बाकी अपडेट जांच के बाद दे सकेंगे.’


    बता दें कि श्रेयस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं की थी. अहमदाबाद टेस्ट में लगातार दो दिन फील्डिंग करने के बाद श्रेयस की पीठ के निचले हिस्से में सूजन की शिकायत हुई थी. उन्होंने इस दौरान एक ओवर गेंदबाज़ी भी की थी. श्रेयस की जगह वनडे सीरीज में रजत पाटीदार या राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया जा सकता है.

    फिलहाल श्रेयस अय्यर NCA में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी चौथे टेस्ट के बाद श्रेयस की चोट के लेकर अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता है कि श्रेयस ठीक हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ बीसीसीआई ने सोमवार (13 मार्च) को एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘श्रेयस की चोट को लेकर स्पेशलिस्ट की राय ली जाएगी.’

    बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज भी 31 मार्च से होने वाला है. आईपीएल में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम के कप्तान हैं. ऐसे में इस टीम के लिए भी यह टेंशन वाली बात है. यदि श्रेयस की चोट गंभीर हुई, तो उन्हें आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होना पड़ सकता है.

    मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर की यह चोट इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि यह बार-बार उभर रही है. इससे पहले दिसंबर 2022 के बांग्लादेश दौरे पर भी श्रेयस को इसी समस्या से गुजरना पड़ा था. तब चोट के कारण उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था.

    Share:

    15 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Wed Mar 15 , 2023
    1. चीन अपनी सेवानिवृत्ति की आयु में करेगा बढ़ोत्‍तरी, जाने ड्रैगन ने क्‍यों लिया ये फैसला चीन (China) में लोगों की बढ़ती उम्र और बुजुर्गों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए चरणबद्ध तरीके से रिटायरमेंट की उम्र (retirement age) बढ़ाने पर विचार कर रहा है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने मंगलवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved