नई दिल्ली। कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ‘लिगामेंट टीयर’ के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन अगर बीसीसीआई (indian cricket board) के सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ऋषभ पंत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं और इस समय कोई भी तारीख बताना जल्दबाजी होगी। नई चयन समिति के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा।
विदित हो कि शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रूड़की जाते हुए अपनी मर्सीडिज कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे यह डिवाइडर से टकरा गयी। उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। हालांकि ‘एक्स-रे’ और ‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आयी है, लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर’ (लिगामेंट फटना) के कारण वह निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे ओर यह समय दो से छह महीने के बीच हो सकता है जो ‘लिगामेंट टीयर’ के ग्रेड पर निर्भर करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved