img-fluid

भारत को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं खेल पाएंगे ऋषभ पंत

January 01, 2023

नई दिल्ली। कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ‘लिगामेंट टीयर’ के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन अगर बीसीसीआई (indian cricket board) के सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार ऋषभ पंत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं और इस समय कोई भी तारीख बताना जल्दबाजी होगी। नई चयन समिति के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा।



बताया जा रहा है कि भारतीय टेस्ट विकेटकीपर के स्थान के लिये अचानक दौड़ शुरू हो जाएगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तीन खिलाड़ियों कोना भरत, भारत के दूसरे विकेटकीपर उपेंद्र यादव और सफेद गेंद के विशेषज्ञ ईशान किशन में से किसे चुना जाता है।

विदित हो कि शुक्रवार की सुबह दिल्ली से रूड़की जाते हुए अपनी मर्सीडिज कार पर नियंत्रण खो बैठे थे जिससे यह डिवाइडर से टकरा गयी। उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। हालांकि ‘एक्स-रे’ और ‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आयी है, लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर’ (लिगामेंट फटना) के कारण वह निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे ओर यह समय दो से छह महीने के बीच हो सकता है जो ‘लिगामेंट टीयर’ के ग्रेड पर निर्भर करता है।

Share:

अभिनेत्री रिया हत्या मामले में देवर गिरफ्तार, पति दे रहा गोलमोल जवाब

Sun Jan 1 , 2023
हजारीबाग। झारखंड की नागपुरी-खोरठा (Nagpuri-Khortha of Jharkhand) फिल्मों की अभिनेत्री ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी (Actres Alia aka Riya Kumari) की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने उसके देवर संदीप कुमार (Brother-in-law Sandeep Kumar) को भी गिरफ्तार कर लिया है। ईशा उर्फ रिया के भाई अजय कुमार राणा (अजय कुमार राणा ) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved