नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League – IPL) 2023 में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Defending champions Gujarat Titans) को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Veteran batsman Kane Williamson) चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।
गुजरात टाइटंस ने ट्वीट कर बताया कि हमें यह घोषणा करते हुए खेद है, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के ओपनिंग मैच में केन विलियमसन चोटिल होने के बाद टाटा आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। हम अपने टाइटन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उनकी शीघ्र वापसी की आशा करते हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर कहा कि घुटने की चोट के साथ गुजरात टाइटंस से उनकी आधिकारिक रिलीज के बाद केन विलियमसन चोट का और आकलन करने के लिए न्यूजीलैंड लौटेंगे। अब उनके अगले सप्ताह न्यूजीलैंड लौटने और उपचार के लिए संबंधित चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा देखे जाने की तैयारी चल रही है।
विलियमसन को 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बाउंड्री पर कैच लेने की कोशिश करते हुए घुटने में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें इस सीजन से बाहर होना पड़ा है। गुजरात टाइटंस ने विलियम्सन को इस साल मिनी ऑक्शन में दो करोड़ रुपये में खरीदा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved