• img-fluid

    गूगल को तगड़ा झटका, एक गलत जानकरी से डूब गए 100 अरब डॉलर, जानें क्‍या है मामला

  • February 09, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। एआई चैटबॉट बार्ड (AI Chatbot Bard) के विज्ञापन में गलत जवाब देने के बाद गूगल को 100 अरब डॉलर से अधिक का झटका लगा है। बार्ड चैटबॉट के विज्ञापन (Advertisement) में गलत जानकारी दिखाने के बाद बुधवार को Google की मूल कंपनी अल्फाबेट (parent company alphabet) के शेयरों के बाजार मूल्य में 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।

    कंपनी की चिंता को बढ़ाते हुए कि प्रतिस्पर्धी माइक्रोसॉफ्ट (competitor microsoft) एक नए एआई के साथ सर्च-इंजन मार्केट में अपना विस्तार कर सकता है। रॉयटर्स ने सबसे पहले Google के विज्ञापन में इस कमी की ओर इशारा किया सोमवार को किया था। बुधवार को अल्फाबेट के शेयर 8% या 8.59 डॉलर प्रति शेयर गिरकर 99.05 डॉलर हो गए।


    गूगल ने एक इवेंट आयोजित किया था, जिसमें बार्ड (Bard) नाम के अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का प्रमोशन किया गया था। इस कार्यक्रम में Goole Maps और Google Lense सहित कई अन्य Google प्रोडक्ट में AI सुधार भी दिखाया गया, जो लोगों को अपने फोन के कैमरे से इमेज की खोज करने देता है। हालांकि, इससे एक दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन Bing में नई एआई तकनीकों को दिखाने के लिए अपना इवेंट आयोजित किया था।

    क्या था वह सवाल, जिसका गलत मिला जवाब
    इस विज्ञापन में बार्ड के सामने एक शख्स ने सवाल किया, “जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कॉप की कौन सी नई खोजों के बारे में मैं अपने 9 साल के बच्चे को बता सकता हूं?” बार्ड जल्दी से दो सही उत्तर देता है, लेकिन इसकी आखिरी उत्तर गलत था। बार्ड ने लिखा कि टेलीस्कोप ने हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की पहली तस्वीरें लीं। जबकि नासा के रिकॉर्ड के अनुसार, सही उत्तर यह है कि इन एक्सोप्लैनेट्स की पहली तस्वीरें यूरोपीय दक्षिणी वेधशाला के बहुत बड़े टेलीस्कोप द्वारा ली गई थीं।

    Share:

    LIC घोटाला : 1957 में फिरोज गांधी ने संसद में लगाए थे तीखे आरोप, नेहरू के वित्तमंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा

    Thu Feb 9 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के शेयरों में गिरावट (fall in stocks) के बीच कांग्रेस (Congress) ने संसद (Parliament) में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि एलआईसी ने गौतम अडानी को भारी मात्रा में लोन दिया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved