लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बरेली कैंट से कांग्रेस की उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन सपा में शामिल हो गई हैं. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सुप्रिया ऐरन को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. सुप्रिया ऐरन पूर्व मेयर हैं. सुप्रिया ऐरन के पति प्रवीण ऐरन पूर्व सांसद हैं. वो भी सपा में शामिल हो गए.
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी में सुप्रिया ऐरन का स्वागत है. वो कोई बाहर से पार्टी में नहीं आई हैं वो पहले सपा में ही थीं. यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की जनता के लिए हमने कुछ फैसले किए हैं. सपा ने नए साल पर तय किया था कि यूपी में सरकार में आने पर 300 यूनिट फ्री में बिजली देंगे. किसानों को सिंचाई के लिए फ्री में बिजली देंगे. हमने पिछली सरकार में भी लैपटॉप बांटे थे, हर एक लैपटॉप की अपनी कहानी है, जिसे भी लैपटॉप मिला उसे बहुत मदद मिली.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज 22 तारीख है, हमारा नारा है 22 में बाइसिकल. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर हम सिर्फ आईटी सेक्टर में ही यूपी के नौजवानों को 22 लाख नौकरियां और रोजगार देंगे. आईटी सेक्टर में रोजगार की बहुत संभावनाए हैं. यूपी में आईटी हब बनाया जाएगा.
अखिलेश यादव ने यूपी विधान सभा चुनाव के ओपिनियन पोल पर कहा कि सारे सर्वे फेल होंगे. बीजेपी के विधायक गांवों में घुस नहीं पा रहे हैं. वो कूटे जा रहे हैं. अगर वो जीत रहे हैं तो कूटे क्यों जा रहे हैं? बीजेपी जाने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं किया है. वो बताएं कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए कितना फंड दिया? बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत और फिरोजाबाद के लिए क्या किया?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved