रायबरेली सदर सीट (Rae Bareli Sadar Seat) से कांग्रेस से विधायक चुनी गईं अदिति सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं। वह पिछले काफी समय से बीजेपी के करीब रही हैं। आज वह औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्य बन गईं। अदिति सिंह के अलावा आजमगढ़ (Azamgarh) के सगडी से BSP विधायक वंदना सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गईं। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
अदिति सिंह रायबरेली सदर ()Rae Bareli Sadar से कांग्रेस की सीट पर 2017 में पहली बार विधायक बनी थी। लेकिन आदिति सिंह की सबसे बड़ी पहचान है कि वह बाहुबली अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) की बेटी हैं अखिलेश सिंह पांच बार के विधायक रहे कुछ वक्त पहले उनका निधन हुआ है और निधन के बाद से ही बीजेपी के ज्यादा करीब रही हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में विभिन्न दलों के लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए…#BJP4UP https://t.co/9tJ8PZmGHA
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 24, 2021
पिछले कुछ समय में सदन में जब-जब वोटिंग के मौके आए अदिति सिंह ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाला है, कांग्रेस पार्टी उनकी सदस्यता खत्म करने को लेकर पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को लिख चुकी थी।
रायबरेली बीजेपी के लिए सबसे कमजोर इलाकों में एक रहा है और रायबरेली की सदर सीट बीजेपी कभी जीत नहीं पाई। अदिति सिंह के तौर पर बीजेपी को एक बड़ा चेहरा जरूर हाथ लगा है। यूपी चुनाव से पहले ये बीजेपी के लिए अहम फैसला हो सकता है।
Priyanka Gandhi had a problem when Bills were brought. She has a problem when the Laws (Farm Laws) have been repealed. What does she want? She should say it clearly. She is only politicising the matter. She has now run out of issues to politicise: Aditi Singh, Rebel Congress MLA pic.twitter.com/ssi8ZLPej5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2021
अदिति सिंह ने कहा था कि कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं, तब भी उन्हें (प्रियंका) परेशानी है। वे आखिर चाहती क्या हैं? उन्होंने साफ साफ कहना चाहिए। वे सिर्फ मामले पर राजनीति कर रही है। यानि साफ है वह हालिया समय में कांग्रेस के खिलाफ मुखर रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved