देश राजनीति

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक किरण चौधरी ने बेटी के साथ दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका (Big setback to Congress in Haryana) लग है. कांग्रेस विधायक किरण चौधरी (Congress MLA Kiran Choudhary) ने अपनी बेटी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) के साथ इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता और विधायक किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी का दामन थाम सकती हैं. श्रुति चौधरी पूर्व सांसद भी हैं. चर्चा है कि किरण चौधरी बुधवार को दिल्ली पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम सकती हैं. किरण चौधरी वर्तमान हरियाणा की तोशाम सीट से विधायक हैं.

माना जा रहा है कि किरण चौधरी बेटी श्रुति को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रही थी. दो दिन पहले भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस किरण ने पार्टी छोड़ने का संकेत भी दिया था. किरण चौधरी अगर बीजेपी में शामिल होती हैं तो हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. किरण ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं दिखता है. उन्होंने राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर गंभीर आरोप भी लगाए.


किरण चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में कहा कि हरियाणा में लोकसभा टिकट के बंटवारे में साजिश रची गई. अगर राज्य में टिकट का वितरण सही से किया गया होता तो कांग्रेस पार्टी भिवानी और गुरुग्राम की सीट जीत सकती थी. इसके साथ-साथ उन्होंने सोनीपत में कांग्रेस की जीत को मामूली जीत बताया. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि 10 साल पहले कांग्रेस कहा थी और अब कहां आ गई है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर किरण ने कहा कि कुछ लोग 5-5 नेताओं का थापी मारकर प्रत्याशी बना रखा है जबकि टिकट किसी को नहीं मिलने वाला है. इस दौरान ही चौधरी ने कहा कि था कि आने वाला समय किसी धमाके से कम नहीं होगा. हालांकि, कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि यह ईश्वर की इच्छा पर निर्भर है.

Share:

Next Post

PM किसान ही नहीं, बल्कि किसानों को मिलता है इन सरकारी योजनाओं का लाभ

Tue Jun 18 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को काशी की यात्रा (Trip to Kashi) पर गए हुए हैं और यहां उन्होंने पीएम-किसान की 17वीं किस्त (17th installment of PM-Kisan) जारी की है. लेकिन ये इकलौती योजना नहीं, जो सरकार किसानों के कल्याण के लिए चलाती है. इसके अलावा भी सरकार की कई […]