• img-fluid

    गोवा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका – 8 विधायक भाजपा में शामिल

  • September 14, 2022


    पणजी । गोवा में (In Goa) कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है (Big Blow to Congress), उसके 8 विधायक (8 MLAs) बिना किसी शर्त के (Unconditionally) भाजपा में शामिल हो गए (Joined BJP) । कांग्रेस के 8 विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस सीएम प्रमोद सावंत की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए है ।


    राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के बीच कांग्रेस विधायकों के भाजपा ज्वाइन करने पर तमाम लोग इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मौके पर गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायकों का स्वागत करता हूं। कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी..मुझे लगता है कि गोवा से कांग्रेस छोड़ो यात्रा शुरू हो चुकी है, इसी तरह से सभी बीजेपी से जुड़ेंगे । इसके साथ ही 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या अब 28 हो गई है।

    सदन के 40 सदस्यों में कांग्रेस के 11 विधायक थे। जबकि बीजेपी के पास 20 विधायक थे, जो अब बढ़कर 28 हो गए हैं। हालांकि बीजेपी के पास एमजीपी के दो विधायकों के अलावा तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन हासिल है। इसलिए, भगवा पार्टी की ताकत सदन में अब 33 हो गई है और कांग्रेस की संख्या घटकर तीन हो गई है।

    Share:

    आज से इंदौर 24x7: शहर खुलने की गाइडलाइन जारी, जानिए क्या मिलेगी सुविधाएं

    Wed Sep 14 , 2022
    इंदौर। शहर में राजीव गांधी चौराहा से निरंजनपुर चौराहा (Rajiv Gandhi Chauraha to Niranjanpur Chauraha) तक अब कई अलग-अलग तरह के व्यवसायिक एवं औद्योगिक संस्थान (commercial and industrial institutions) 24 घंटे खुले रह सकेंगे। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Indore Collector Manish Singh) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कलेकटर के आदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved