img-fluid

चीन को तगड़ा झटका, अब इस ताइवानी कंपनी को भारत पसंद, बताया ये प्लान

August 17, 2022


नई दिल्ली: तेजी से बदलते भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच चीन और ताइवान के बीच तनाव (China Taiwan Tensions) बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में ताइवानी कंपनियां (Taiwanese Companies) चीन में अपना एक्सपोजर कम कर रही हैं और बेहतर विकल्पों की तलाश कर रही है. बदले हालात में भारत ताइवानी कंपनियों की पसंद बनकर उभर रहा है. इसका संकेत ताइवान की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक फॉक्सकॉन (Foxconn) ने दिया है. फॉक्सकॉन भारत में अपना कारोबार और निवेश बढ़ाने की तैयारी में है.

वेदांता के साथ मिलकर चिप बनाने की तैयारी
ऐपल (Apple), श्याओमी (Xiaomi) समेत कई कंपनियों के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन पहले से ही भारत में तीन फैक्ट्रियां चला रही है. भारत में तमिलनाडु (Tamilnadu) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में फॉक्सकॉन की तीन फैक्ट्रियां काम कर रही हैं. इन फैक्ट्रियों में ऐपल और श्याओमी जैसे ब्रांडों के लिए स्मार्टफोन समेत कई अन्य ब्रांडों के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (Electronic Products) बनाए जा रहे हैं. फॉक्सकॉन की भारतीय इकाई भारत एफआईएच आईपीओ (Bharat FIH IPO) लाने की तैयारी में है. इसके अलावा फॉक्सकॉन पहले ही वेदांता (Vedanta) के साथ मिलकर भारत में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज (Electronic Devices) के लिए डिस्प्ले पैनल (Display Panel) और सेमीकंडक्टर चिप्स (Semiconductor Chips) बनाने का ऐलान कर चुकी है.

फॉक्सकॉन चेयरमैन ने दिए ये संकेत
फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लिउ (Foxconn Chairman Young Liu) ने दूसरी तिमाही के परिणाम आने के बाद पिछले सप्ताह इन्वेस्टर कॉल में भारतीय कारोबार के बारे में खुलकर बातें की. उन्होंने कहा कि भारत में ओवरऑल इंडस्ट्रियल माहौल में सुधार आया है. इसके साथ ही सरकारी स्तर पर एफिशिएंसी भी बेहतर हुई है. उन्होंने इन्वेस्टर्स से बातचीत के दौरान भारत के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि भारत आने वाले समय में एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. कुल मिलाकर मैं देखता हूं कि भारत में हमारा कारोबार सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. मुझे लगता है कि यह आने वाले समय में और बेहतर होने वाला है.’


इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बनाएगी फॉक्सकॉन
हालांकि फॉक्सकॉन चेयरमैन ने इन्वेस्टमेंट का कोई आंकड़ा अथवा किसी खास प्रोडक्ट की जानकारी नहीं दी. उन्होंने बस इतना कहा, ‘कुल मिलाकर भारत में हमारे ग्रुप का डेवलपमेंट सक्रियता से विस्तार पाने वाला है.’ लिउ ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री और अधिकारियों को भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने (EV Manufacturing) और सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सेक्टर्स में पोर्टफोलिया का विस्तार करने के बारे में अपनी योजना की जानकारी दी थी.

हॉन हाई फैसिलिटी में बना रही नया प्लांट
इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि फॉक्सकॉन चेन्नई (Chennai) के पास स्थित अपने हॉन हाई फैसिलिटी (Hon Hai Facility) में एक और प्लांट बना रही है. फॉक्सकॉन अपने हॉन हाई फैसिलिटी में ऐपल के लिए स्मार्टफोन बनाती है. यह अपडेट इस कारण अहम हो जाता है कि ऐपल के मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन (Made In India Apple Phones) का कारोबार तेजी से बढ़ा है. ऐपल ने कहा था कि दूसरी तिमाही के दौरान भारत में उसे स्मार्टफोन व अन्य उत्पादों की डिमांड में तेजी देखने को मिली थी. ऐपल के अनुसार, उसका भारतीय कारोबार दोगुना होने की दहलीज पर है.

चरम पर है चीन-ताइवान का तनाव
फॉक्सकॉन ने यह संकेत ऐसे समय दिया है, जब चीन के साथ ताइवान का तनाव चरम पर है. पिछले दिनों अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद तनाव उत्पन्न हुआ. उसके बाद चीन ने ताइवान के चारों ओर आक्रामक सैन्य अभ्यास किया. अभी ताइवानी प्रेसिडेंट के साथ अमेरिकी सांसदों के एक दल की मुलाकात के बाद चीन और भड़का हुआ है. इसके बाद चीन ने नए सिरे से ताइवान के चारों ओर अधिक आक्रामक सैन्य अभ्यास का ऐलान किया है. इसे ताइवान को डराने और उसकी घेराबंदी करने के चीन के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है. बदले हालात में ताइवानी कंपनियों के लिए चीनी कारोबार पर निर्भरता कम करने और अन्य देशों में प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया है. इसका फायदा भारत को भी मिल रहा है. हालांकि चीन छोड़ रही ताइवान की कंपनियों को आकर्षित करने के मामले में भारत को वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे देशों से चुनौती मिल रही है.

Share:

जम्मू-कश्मीर एलजी ने दी बस हादसे में शहीद हुए जवानों को अंतिम विदाई

Wed Aug 17 , 2022
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर एलजी (J&K LG) ने बस हादसे में (In Bus Accident) शहीद हुए (Martyred) जवानों (Soldiers) को अंतिम विदाई दी (Bids Last Farewell) । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बस हादसे में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के 7 जवानों की मौत हो गई थी । बुधवार को जम्मू कश्मीर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved