भोपाल। कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक और बुरी खबर आई है। चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) को बड़ा झटका लगा है। साउथ अफ्रीका (south africa) से लाए गए एक चीता की मौत हो गई है। कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते तेजस की मौत हो गई है। तेजस पार्क में बने बाड़े में अकेला ही था, सुबह उसके गले पर चोट के निशान पाए गए, हालाकि चोट कैसे लगी, जिससे उसकी जान ही चली गई। इसके बारे में कूनो डीएफओ पीके वर्मा का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है।
आज मॉनिटरिंग टीम द्वारा तेजस नाम के जीते की गर्दन पर चोट के निशान देखे गए थे। इसकी सूचना मॉनिटरिंग टीम की ओर से पालपुर मुख्यालय पर दी गई। वन्य प्राणी चिकित्सकों ने दोपहर में मृत घोषित कर दिया। फिलहाल तेजस को लगी चोट के संबंध में जांच चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved