सीहोर: मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर (Sehore) में बड़ी सेंध लगाई है. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जसपाल सिंह अरोरा (Jaspal Singh Arora) ने भी बीजेपी (BJP) छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा को कांग्रेस में सदस्यता दिलाई है. इस मौके पर जसपाल सिंह अरोरा ने मीडिया से कहा कि, उपेक्षा की वजह से दुखी होकर उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन की है.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व वरिष्ठ बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि, 20 साल हो गए मुझे भारतीय जनता पार्टी में काम करते हुए. मैं कहीं न कहीं दुखी था, क्योंकि मेरा एक भी कार्यकर्ता मंडल में, जिले में बूथ कमेटी में शामिल नहीं किया गया. मैंने दो-दो बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव जीता, जिला पंचायत अध्यक्ष रहा, एक बार नगर पालिका अध्यक्ष रहा, लेकिन मुझे पार्टी ने कही भी एडजेस्ट नहीं किया, बल्कि कई जगह मेरी बेइज्जती भी हुई.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने आगे कहा कि, कार्यक्रम हो रहे हैं मुझे आमंत्रित नहीं किया जा रहा है. सारे कार्यक्रम एक रिसॉर्ट में हो जाते हैं, रिसॉर्ट में होने वाले कार्यक्रमों में वे जिसे चाहते हैं उसे बुलाते हैं. ये पार्टी चल रही है या कोई कंपनी चल रही है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा से जब पूछा गया कि, टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं, तो उस पर उन्होंने कहा कि, मैं टिकट नहीं मिलने से नाराज नहीं हूं. मुख्यमंत्री के साथ रहने के बाद मैं उपेक्षित हो रहा था. जब वे सीएम नहीं थे, तब भी मैंने उन्हें महसूस नहीं होने दिया, आज भी मैं उनके साथ हूं, लेकिन संगठन ने मेरी उपेक्षा की है. 200 लोगों के साथ हमने कांग्रेस ज्वाइन की.
जसपाल सिंह अरोरा ने आगे कहा कि, 5 हजार से 10 हजार लोग आने थे, लेकिन कमलनाथ ने कहा कि आचार संहिता है इसलिए ज्यादा लोग मत लाएं. 1998 में मुझे टिकट कमलनाथ ने दिया था. कांग्रेस में भी रिसॉर्ट वाली राजनीति होने लगी थी, इसलिए मैं छोड़कर यहां आ गया था. यहां भी अब रिसॉर्ट वाली राजनीति शुरु हो गई इसलिए मैं छोड़कर चला गया. वहीं कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के अलावा रीवा में भी सेंध लगाई है. रीवा से बीजेपी के वरिष्ठ नेता व अधिकार पंचायत राज संगठन मध्य प्रदेश के संयोजक विकास तिवारी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. तिवारी के साथ जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच और 200 से ज्यादा जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved