img-fluid

MP चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कुशवाहा ने दिया इस्तीफा

October 26, 2023

बुंदेलखंड: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले चुनाव से पहले बुंदेलखंड क्षेत्र (Bundelkhand region) के निवाड़ी जिले से प्रदेश की सत्तारूढ़ BJP पार्टी (BJP party) को बड़ा झटका लगा है. आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त (Received Minister of State status in BJP government) नंदराम कुशवाहा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस बार उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निवाड़ी सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. अब वे निवाड़ी सीट से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नंदराम कुशवाहा ने BJP से इस्तीफा देने पर बाद पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब भाजपा से उनका कोई लेना-देना नहीं है. आगामी चुनाव में इस सीट से सभी लोग पैसे वाले मैदान में हैं. वे जनता के सहयोग और चंदा इकट्ठा कर चुनाव लड़ेंगे.


निवाड़ी विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में से एक है. यहां से वर्तमान में BJP से अनिल जैन विधायक हैं. इस सीट से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने एक बार फिर अनिल जैन को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, कांग्रेस ने अमित राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. नंदराम कुशवाहा इस सीट से टिकट की मांग कर रहे थे.

Share:

वरिष्ठ भाजपा नेता बी.एस. येदियुरप्पा को प्रदान की गई जेड श्रेणी की सुरक्षा

Thu Oct 26 , 2023
बेंगलुरु । पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) और वरिष्ठ भाजपा नेता (Senior BJP Leader) बी.एस. येदियुरप्पा को (To B.S. Yediyurappa) जेड श्रेणी की सुरक्षा (Z Category Security) प्रदान की गई (Provided) । उन्हें राज्य में कट्टरपंथी समूहों से उनके जीवन को “खतरे” को देखते हुए ये सुरक्षा प्रदान की गई है। सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved