• img-fluid

    बाबा रामदेव को नेपाल में बड़ा झटका, कोरोनिल किट की बिक्री और वितरण पर लगा प्रतिबंध

  • June 10, 2021

    पटना। नेपाल(Nepal) में पतंजलि (Patanjali) के कोरोनिल किट पर प्रतिबंध (coronil kit banned) लगाए जाने की खबरों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि उनके तरफ से कोरोनिल किट(coronil kit) के बिक्री वितरण पर तब तक रोक लगाई गई है जब तक कि वो नेपाल सरकार(Nepal Government) के नियमों के मुताबिक विभाग में रजिस्टर्ड नहीं हो जाती.
    दरअसल, पतंजलि योगपीठ नेपाल(Patanjali Yogpeeth Nepal) ने भारत से करीब 100 कार्टन कोरोनिल किट (Coronil Kit) मंगवाकर कोरोना (Corona) से जूझ रहे नेपाल को मदद पहुंचाने के लिए सरकार को उपहार स्वरूप यह कोरोनिल किट दिया था. 31 मई को एक समारोह के बीच पतंजलि योगपीठ नेपाल के मुख्य ट्रस्टी शालिग्राम सिंह ने नेपाल के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी (Hridayesh Tripathi, the then Health Minister of Nepal) को 1500 कोरोनिल किट उपहार स्वरूप प्रदान किया था.



    स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से इस किट को आयुर्वेद विभाग को सौंपते हुए नेपाल में चल रहे आयुर्वेदिक आइसोलेसन सेंटर में चिकित्सकों की सलाह से इसे प्रयोग करने को कहा था. आयुर्वेद विभाग के महानिर्देशक डॉ. वासुदेव उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त कोरोनिल किट के प्रयोग पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है. डॉ. उपाध्याय ने बताया कि कोरोनिल किट अभी तक नेपाल के औषधि व्यवस्था विभाग में संबंधित प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद इसके प्रयोग की अनुमति दे दी जाएगी.
    नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कृष्ण पौडेल ने भी इस बात को स्वीकार किया कि नेपाल सरकार के तरफ से अभी तक कोरोनिल किट पर प्रतिबंध को लेकर कोई भी इस तरह का आदेश नहीं जारी किया गया है. यह दर्ता प्रक्रिया में होने के कारण कुछ समय के लिए इसके प्रयोग पर रोक लगाया गया है.
    पतंजलि योगपीठ नेपाल के ट्रस्टी शालिग्राम सिंह ने कहा कि दर्ता प्रक्रिया में कुछ समय लगने के कारण यह रूका हुआ है. उन्होंने कहा कि महामारी के समय सरकार या स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि इसकी दर्ता प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर इसके प्रयोग और बिक्री वितरण की अनुमति दे.

    Share:

    भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 10 जून का है विशेष महत्व, इसी दिन पहली बार जीता था लॉड्र्स टेस्ट

    Thu Jun 10 , 2021
      नई दिल्ली।भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 10 जून का विशेष महत्व है. 1986 में इसी दिन भारतीय टीम (Indian Team) को पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल हुई थी. कपिल देव (Kapil Dev) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved