अहमदाबाद. सूरत की दो बहनों के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद नारायण साईं (Narayan Sai) की फरलो (Furlough) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने रोक लगा दी है। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने साईं को दो हफ्ते की फरलो दी थी। हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। नारायण साईं दुष्कर्म के मामले में सूरत की लाजपोर जेल में बंद है। इससे पहले कई बार नारायण साईं जमानत के लिए भी गुहार लगा चुका था लेकिन उसकी जमानत याचिका मंजूर नहीं हुई थी।
जानकारी के मुताबिक एसजी तुषार मेहता हाईकोर्ट के जून के आदेश को चुनौती देने के लिए गुजरात सरकार की ओर से पेश हुए थे। इससे पहले नारायण साईं ने 14 दिन की फरलो की गुहार लगाई थी जिसके बाद हाई कोर्ट ने साईं की याचिका मंजूर की थी।
पीड़िता ने तमाम धमकियों के बावजूद रेप की शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया। वो और उसके पिता न्याय के लिए लड़ते रहे और आखिरकार दिसंबर, 2013 में नारायण साईं को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पीपली इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved