img-fluid

अमेरिका को बड़ा झटका, इस कंपनी ने बंद कर दी लग्जरी गाड़ियों की सप्लाई

  • April 06, 2025

    डेस्क: ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी टैरिफ की धमकी को सच कर दिखाया और दुनियाभर के देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया. लेकिन अब ऐसा लग रहा है उनका ये दांव उनपर भी भारी पड़ने वाला है.

    डोनाल्ड ट्रंप की नई इम्पोर्ट टैरिफ नीति के चलते अमेरिका को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक, Tata Motors की लग्ज़री कार सब्सिडियरी Jaguar Land Rover (JLR) ने ब्रिटेन में बनने वाली Jaguar और Land Rover कारों की अमेरिका को सप्लाई फिलहाल रोक दी है.

    टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली इकाई जगुआर लैंड रोवर ने शुल्क संरचना में बदलाव को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्रों से अमेरिका को वाहनों का निर्यात रोक दिया है. लग्जरी वाहन बनाने वाली जेएलआर के एक प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी.


    कंपनी प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिका जेएलआर के लग्जरी ब्रांडों के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. हम अपने व्यापारिक भागीदारों के साथ नई व्यापारिक शर्तों की दिशा में काम कर रहे हैं. हम अपनी अल्पकालिक कार्रवाइयों को लागू कर रहे हैं, जिसमें अप्रैल में निर्यात खेप रोकना भी शामिल है. हम अपनी मध्यावधि से लेकर दीर्घावधि तक की योजनाएं बना रहे हैं.

    आयातित कारों पर ट्रंप प्रशासन का 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला तीन अप्रैल से लागू हो गया है. इससे पहले जेएलआर ने कहा था कि उसके लग्जरी ब्रांडों की वैश्विक अपील है और उसका व्यवसाय बदलती बाजार स्थितियों का सामना करने का अभ्यस्त है.

    Share:

    CID New ACP: दया, अभिजीत या कोई और... कौन बनेगा नया एसीपी? शिवाजी को रिप्लेस करना आसान नहीं

    Sun Apr 6 , 2025
    नई दिल्ली । सुपरहिट टीवी सीरियल(super hit tv serial) CID के एसीपी प्रद्युम्न यानि एक्टर शिवाजी सतम(actor shivaji satam) बीते कई दशकों से इस शो की पहचान(Identity of the show) रहे हैं। शिवाजी सतम के डायलॉग्स और उनका अंदाज बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है, लेकिन अब वो जल्द ही इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved