• img-fluid

    हरियाणा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, फरीदाबाद के पार्टी उम्मीदवार प्रवेश मेहता BJP में शामिल

  • September 29, 2024

    नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के प्रचार अभियान में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के फरीदाबाद (Faridabad) से उम्मीदवार (candidate) प्रवेश मेहता (Pravesh Mehta) ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया.केंद्रीय मंत्री और फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता विपुल गोयल की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए.

    दरअसल कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने के बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और फरीदाबाद सीट से पार्टी ने प्रवेश मेहता को टिकट दिया था. फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार विपुल गोयल ने कहा कि मेहता के भाजपा में शामिल होने से फरीदाबाद में भगवा संगठन को मजबूती मिलेगी.


    गोयल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज पुरानी अनाज मंडी, ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी की उपस्थिति में फरीदाबाद विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रवेश मेहता जी ने अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.मैं मेहता जी का भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं… जनता जनार्दन का भाजपा के प्रति प्यार, विश्वास और उत्साह से स्पष्ट है कि फरीदाबाद से ऐतिहासिक विजय का शंखनाद होगा और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी.’

    कौन हैं प्रवेश मेहता
    प्रवेश मेहता का बैकग्राउंड बीजेपी का रहा है और करीब दो दशक तक बीजेपी में रहने के बाद 2014 में जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी छोड़ दी. इसके बाद वह इनेलो में शामिल हो गए और चुनाव भी लड़ा लेकिन जीत नहीं मिल सकी. पेशे से बिजनेसमैन मेहता पिछले तीन साल से आम आदमी पार्टी में थे.

    Share:

    सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

    Sun Sep 29 , 2024
    सुकमा. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सुकमा (Sukma) पुलिस ( police) को बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर (Most wanted Naxalite commander) हिडमा (Hidma) के गांव पुरवर्ती में 15 साल से सक्रिय चार नक्सलियों (4 Naxalites) ने सरेंडर कर दिया है. बता दें कि पहली बार इस गांव के किसी नक्सली ने पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved