नई दिल्ली: दिल्ली के शराब घोटाले में फंसी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand, Minister in Delhi Government) ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वह दिल्ली में समाज कल्याण मंत्रालय (Ministry of Social Welfare in Delhi) संभालते थे. हाल ही में राजकुमार आनंद के घर ED की रेड पड़ी थी. राजकुमार आनंद का आम आदमी पार्टी से इस्तीफा (Rajkumar Anand resigns from Aam Aadmi Party) बड़ा झटका माना जा रहा है. वह पटेल नगर से विधायक हैं.इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद ने कहा कि आज बहुत व्यथित हूं, राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा. आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा आरोप लगा है. इसीलिए मैं इस पार्टी, सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं.
राजकुमार आनंद ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है. मैं भ्रष्ट लोगों के साथ काम नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वो डॉ. अंबेडकर की वजह से हूं. मैं विधायक और मंत्री बना वह सोसायटी को पे बैक करने के लिए बना. जो दलितों की चिंंता करने से पीछे हटे मैं वहां नहींं रह सकता.
राजकुमार आनंद ने इस्तीफे का ऐलान करने से एक घंटे पहले ही राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म X पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में संजय सिंह तिहाड़ जेल प्रशासन पर केंद्र सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोफाइल पर भी अभी तक अरविंद केजरीवाल की फोटो लगा रखी है.
राजकुमार आनंद पिछले दिनों तब चर्चा में आए थे जब ईडी की टीम ने उनके घर पर छापा मारा था. राज कुमार आनंद के घर ईडी ने तकरीबन 23 घंटे तक छापेमारी की थी. हालांकि बताया ये जा रहा है कि वह छापामार कार्रवाई शराब घोटाले के संबंध में नहीं थी. राजकुमार आनंद के घर ईडी ने किस मामले को लेकर छापा मारा था, फिलहाल ये साफ नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved