• img-fluid

    मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल को बड़ा झटका, डूब गए 50 हजार करोड़ रुपए, जानिए वजह

  • May 05, 2024

    नई दिल्ली: देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों (Top telecom companies of the country) के मालिक मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल (Mukesh Ambani and Sunil Mittal) की कंपनियों को बीते सप्ताह सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल हुआ. उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) दूसरे नंबर पर रही. देश की टॉप 10 कंपनियों में से 6 कंपनियों को कुल 68,400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर जिन कंपनियों को फायदा हुआ है. उसमें सबसे ज्यादा वैल्यूएशन देश की सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की बढ़ी है. एसबीआई की वैल्यूएशन में 26,900 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है.

    वास्तव में देश की टॉप 4 कंपनियों के मार्केट कैप में 67,908.44 में इजाफा देखने को मिला है. जिसमें एसबीआई के अलावा आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल है. पिछला सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का रहा. बुधवार को महाराष्ट्र दिवस पर बाजार में अवकाश था. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.99 अंक या 0.20 प्रतिशत चढ़ा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की टॉप 10 कंपनियों में किन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा देखने को मिला और किन कंपनियों को फायदा हुआ है.

    देश की इन टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट
    सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 68,417.14 करोड़ रुपए की गिरावट आई. मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप 27,635.65 करोड़ रुपए गिरकर 7,23,770.70 करोड़ रुपए रह गया. देश की सबसे बड़ी कंपनीद रिलायंस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन 23,341.56 करोड़ रुपए घटकर 19,40,738.40 करोड़ रुपए पर आ गया.

    देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की बाजार हैसियत 5,724.13 करोड़ रुपए घटकर 6,19,217.27 करोड़ रुपए रह गई. देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक इन्फोसिस का मार्केट कैप 5,686.69 करोड़ रुपए घटकर 5,87,949.62 करोड़ रुपए रह गया. देश की बड़ी कंपनियों में शुमार आईटीसी के वैल्यूएशन में 4,619.35 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,44,645.97 करोड़ रुपए पर आ गया. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,409.76 करोड़ रुपए घटकर 5,20,551.94 करोड़ रुपए रह गई.

    इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
    वहीं दूसरी ओर देश की टॉप चार कंपनियों के मार्केट कैप में 67,908.44 में इजाफा देखने को मिला है. देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 26,907.71 करोड़ रुपए बढ़कर 7,42,126.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सप्ताह के दौरान 24,651.55 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे इसका मार्केट कैप 8,02,401.77 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 9,587.93 करोड़ रुपए बढ़कर 13,89,110.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. देश का सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 6,761.25 करोड़ रुपए बढ़कर 11,53,704.84 करोड़ रुपए हो गई.

    Share:

    तीसरे चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के DGP का किया तबादला

    Sun May 5 , 2024
    नई दिल्ली। लोकसभा के तीसरे चरण की वोटिंग (Third phase voting of Lok Sabha) से पहले चुनाव आयोग ने एक बड़ा आदेश पारित किया है। आयोग ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर (Transfer of Andhra Pradesh DGP KV Rajendranath Reddy) करने का आदेश दिया है। सूत्रों के मुताबिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved