• img-fluid

    हमास को बड़ा झटका, इजरायल को मिली गाजा की सबसे बड़ी सुरंग, टनल में भारी मात्रा में हथिहार मिले

  • December 18, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । हमास (Hamas)के खिलाफ कार्रवाई में जुटी इजरायली सेना (israeli army)को एक सुरंग के तौर पर बड़ी कामयाबी(success) मिली है। सेना ने इसे हमास के नेटवर्क (network)की ‘सबसे बड़ी’ सुरंग करार दिया है। कहा जा रहा है कि इस 4 किमी टनल के लिए जरिए वाहनों के जरिए भी आवाजाही संभव है। सेना ने यह भी दावा किया है कि टनल में भारी मात्रा में रखे गए हथियार भी मिले हैं, जिनका इस्तेमाल हमले के लिए किया जाना था।

    सेना ने कहा कि सुरंग चार किलोमीटर से ज्यादा लंबी और उसकी चौड़ाई इतनी है कि उसमें से गाड़ियां आराम से गुजर सकती हैं। सेना के मुताबिक, यह सुरंग गाजा में एक बड़े सुरंग नेटवर्क से जुड़ी हुई है, जहां से सात अक्टूबर के हमले की तैयारी के लिए वाहनों, चरमपंथियों और हथियारों की आपूर्ति की गई हो सकती है।


    मुख्य सैन्य प्रवक्ता, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने शुक्रवार को सुरंग के प्रवेश द्वार का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘इस समय, यह गाजा की सबसे बड़ी सुरंग है।’ हालांकि अभी साफ नहीं है कि इस सुरंग का इस्तेमाल सात अक्टूबर को किया गया था या नहीं।

    सेना के प्रवक्ता मेजर निर दीनार ने कहा कि इजराइली सुरक्षा बलों को सात अक्टूबर से पहले सुरंग के बारे में पता नहीं था क्योंकि इजराइल की सीमा सुरक्षा ने केवल इजराइल में प्रवेश करने वाली सुरंगों का ही पता लगाया था। शुक्रवार को सुरंग का दौरा करने वाले दीनार ने कहा कि यह गाजा में मिली अन्य सुरंगों की तुलना में दोगुनी ऊंची और तीन गुना ज्यादा चौड़ी है।

    उन्होंने कहा कि यह सुरंग हवादार और बिजली से लैस है और कुछ जगहों पर यह 50 मीटर तक गहरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि सुरंग के निर्माण और रखरखाव के लिए लाखों डॉलर के साथ-साथ बड़ी मात्रा में ईंधन और कार्यबल की आवश्यकता रही होगी। हगारी ने इस दौरान हमास नेता याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार का वीडियो भी दिखाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह वाहन में बैठे हैं और टनल के अंदर ही गाड़ी चला रहे हैं।

    Share:

    भारत का एक और दुश्मन गिन रहा अंतिम सांस? दाऊद इब्राहिम अस्पताल में भर्ती; जहर देने की आशंका

    Mon Dec 18 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मुंबई (Mumbai)हमलों का गुनहगार और वांछित आतंकवादी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)को पाकिस्तान में जहर देने की अफवाह (Rumor)है। खबर के मुताबिक उसे पाकिस्तान (Pakistan)के बड़े शहरों में से एक कराची (karachi)के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही इस बारे में कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved