• img-fluid

    पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका, तीन लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

  • October 21, 2020


    नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका हुआ है। गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं।

    पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि सभी घायल और मृतकों को पटेल अस्पताल ले जाया गया है। विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। हालांकि, मुबीना टाउन पुलिस एसएचओ ने कहा कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट लगता है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए आ रहा है।

    कानून प्रवर्तन एजेंसियां और बचाव अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए हैं। एलएएएस ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है। विस्फोट इमारत की दूसरी मंजिल पर होने का संदेह है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

    कल ही कराची के शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास एक बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए थे। पुलिस जांचकर्ताओं ने कहा था कि यह आईईडी था, जिसे टर्मिनल के गेट पर लगाया गया था। दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद आईईडी रखी गई थी। इस धमाके में पांच लोग घायल हो गए थे।

    Share:

    जानियें: किस कारण से गर्दन और रीढ़ की हड्डी की समस्‍या बढ़ रही है

    Wed Oct 21 , 2020
      दुघर्टनाओं और गलत जीवनशैली के कारण देश में गर्दन एवं रीढ़ की हड्डी (Spinal Cord) के क्षतिग्रस्त होने की समस्याएं बढ़ रही हैं। देश में करीब 15 लाख लोगों को गर्दन अथवा स्पाइनल कॉर्ड (Spinal Cord) में चोट लगने के कारण विकलांगता का जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है। अनुमानों के अनुसार देश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved