• img-fluid

    आमिर खान को शो में बुलाना बिग बी को पड़ा भारी? अब KBC14 को बायकॉट करने की उठी मांग

  • August 09, 2022

    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्टेड रियलिटी टीवी शो Kaun Banega Crorepati Season 14 का आगाज हाल ही में हो चुका है। शो के पहले ही एपिसोड में आमिर खान सेना के कुछ जवानों के साथ बतौर मेहमान शामिल हुए। आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (movie lal singh chaddha) को प्रमोट करने शो में आए थे जो कि पहले ही काफी विरोध का सामना कर रही है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि आमिर खान (Aamir Khan) को शो पर बुलाने का खामियाजा अमिताभ बच्चन को भी भुगतना पड़ सकता है।



    फैंस ने किया कौन बनेगा करोड़पति को बायकॉट
    वजह ये है कि आमिर खान को शो में बुलाए जाने की वजह से अमिताभ बच्चन का शो Kaun Banega Crorepati भी ट्रोल हो रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ढेरों लोगों ने ट्वीट करके अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को बायकॉट करने की मांग शुरू कर दी है। #BoycottLaalSinghChaddha के बाद अब ट्विटर पर #BoycottKBC ट्रेंड कर रहा है।

    https://twitter.com/nillkool9/status/1556308491010293762?s=20&t=e4DoKeW9focGd-RDxj1Tdg

    KBC का बायकॉट क्यों कर रहे हैं दर्शक?
    हम यहां पर आपको ऐसे ट्वीट दिखा रहे हैं जिनमें कौन बनेगा करोड़पति को बायकॉट करने की मांग की गई है। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘मुझे पसंद नहीं आया जिस तरह से अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के लॉन्चिंग एपिसोड में आज आमिर खान की तारीफ की और उनका गुणगान किया। इस तरह के शब्द उस आदमी के लिए क्यों बोले गए जो कभी ये कह चुका है कि उसे इस देश में डर लगता है।’

    कब रिलीज होगी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा?
    बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी हॉलीवुड की मशहूर और बेहद कामयाब फिल्म फॉरेस्ट गम्प की कहानी पर आधारित है। फिल्म में करीना कपूर खान ने भी अहम किरदार निभाया है। आमिर खान की फिल्म माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लगातार बायकॉट की जा रही है।

    Share:

    इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें ये खास गिफ्ट, स्पेशल बन जाएगी राखी

    Tue Aug 9 , 2022
    नई दिल्ली। रक्षाबंधन यानि भाई और बहन के प्रेम का दिन, वो दिन जब बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है, बदले में भाई रक्षा का वचन तो देता ही है साथ में एक प्यारा सा तोहफा (Rakhi Gift) भी बहन को देता है। ताकि, राखी हमेशा हमेशा के लिए यादगार हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved