पटना: बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव के पह जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने बड़ी योजना तैयार की है. अब बिहार के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी HAM चुनाव लड़ेगा. इस बात पर निर्णय पटना में हुई बैठक में लिया गया है. इस मीटिंग में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के बिहार के बड़े नेता मौजूद थे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने नेताओं से फीडबैक लिया जिसके बाद यह फैसला किया गया.
संतोष सुमन ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा आज की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर क्या प्रगति है, इसपर चर्चा हुई. इस बात के लिए खुशी है कि जितना टारगेट हम लोगों का फिक्स किया गया था, उससे दोगुना हम लोगों ने सदस्य बनाया है. हर 15 दिन 20 दिन पर हमलोग बैठक करेंगे. हम अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि आने वाले विधानसभा 2025 के चुनाव में सहयोगियों को अच्छे से मदद कर सके इसको लेकर चर्चा हुई है.
बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि दूसरे प्रदेश में भी हम चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, अब कितनी सीटें हमें गठबंधन में मिलेंगी इसकी जानकारी हमें नहीं है. बैठक नहीं हुई है, वार्ता नहीं हुई है. एनडीए की कोई भी बैठक अब तक नहीं हुई है, इसलिए हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved