• img-fluid

    गुजरात सरकार की बड़ी घोषणा, सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया

  • May 01, 2022

    गांधीनगर। गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को बंपर तोहफा दिया है। जिसके तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता को तीन फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। गुजरात राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़े डीए का लाभ 01 जुलाई 2021 से ही मिलेगा। यह फायदा सातवें वेतन आयोग के तहत मिल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में इस श्रेणी के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की संख्या 9.38 लाख है।

    दो किस्तों में होगा एरियर का भुगतान
    राज्य सरकार ने बताया कि सभी कर्मचारियों के पिछले 10 महीने के एरियर का भुगतान दो बराबर किश्तों में किया जाएगा। पहले पांच महीने के एरियर की पहली किस्त मई 2022 की सैलरी व पेंशन में जुड़कर आएगी। बाद के पांच महीनों के बकाये की दूसरी किस्त जून 2022 के वेतन के साथ दी जाएगी। इस तरह मई महीने से लाभार्थी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पहले से ज्यादा पैसे मिलने लगेंगे।’


    गुजरात दिवस पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई
    गुजरात की स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए कहा कि गुजरात दिवस पर, राज्य के सभी निवासियों को शुभकामनाएं। महात्मा गांधी व सरदार पटेल की धरती, विकास के मानकों पर देश के अग्रणी राज्यों में है। यहां के प्रगतिशील लोगों और उद्यमियों ने पूरे विश्व में गुजरात और भारत की विशेष पहचान बनाई है। मैं राज्य की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि गुजरात के स्थापना दिवस पर, गुजरात के लोगों को मेरी बधाई। महात्मा गांधी, सरदार पटेल और कई अन्य महान लोगों के आदर्शों से प्रेरित होकर, गुजरात के लोगों को उनकी विविध उपलब्धियों के लिए व्यापक रूप से सराहा जाता है। आने वाले वर्षों में गुजरात प्रगति करता रहे।

    Share:

    Vi ने जारी किए धमाकेदार Plans, 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे कमाल के बेनिफिट्स

    Sun May 1 , 2022
    नई दिल्ली: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल ही में पांच नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. जहां दो प्लान्स डेटा वाउचर्स हैं, बाकी तीन रिचार्ज प्लान हैं जिनमें आपको कई सारे कमाल के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. जहां डेटा वाउचर्स 29 और 39 रुपये के हैं जबकि बाकी तीन प्लान्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved