जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले के दौरान बिहार के 2 जवान शहीद हो गए थे। इन जवानों के परिजनों के लिए सीएम नीतीश ने बड़ा ऐलान किया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश ने कहा है की इन जवानों के परिजनों को 36-36 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही साथ परिवार के ये सदस्य को नौकरी मिलेगी।
खबर के अनुसार जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के अइरा गांव के सीआरपीएफ जवान शहीद लव कुश शर्मा और बिक्रमगंज के खुशियां कला निवासी सीआरपीएफ जवान शहीद खुर्शीद खान के परिजनों को बिहार सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिया जायेगा।
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के ये दो जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ की 119 वीं बटालियन के दोनों जवानों का पार्थिक शरीर मंगलवार को बिहार लाया गया। जहां पटना एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बिहार में पूरे सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved