img-fluid

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, पहलवान कल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

August 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वह राजधानी स्थित राजघाट (Rajghat) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) करने वाली हैं. 30 वर्षीय महिला पहलवान (female wrestler) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘आप सभी को नमस्कार. कल दोपहर 12:30 बजे हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं दिल्ली के राजघाट पर. इंकलाब जिंदाबाद.’ इसमें 12 अगस्त को होने वाले रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.


मलिक के इस पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले विचार भी आ रहे हैं. अश्विनी सोनी नाम के एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘साक्षी जी बस कीजिए अब जनता के भरोसे का और सौदा ना करें.’ वहीं दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘अब अपनी… बंद कर दो जनता सब जान गई है. फोकस ट्रायल पे करो वरना तुम्हारा भी हाल संगीता फोगाट की तरह होगा 11-0.’

जहां साक्षी मलिक की पोस्ट पर कुछ लोग नकरात्मक कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस के सकरात्मक जवाब भी देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘इंकलाब जिंदाबाद.’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘जय हो.’

इससे पहले उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, ‘हमने एशियन गेम्स की तैयारी के लिए सरकार से समय मांगा था. हमने कहा था कि हमारी ट्रायल्स 10 अगस्त के बाद ली जाए और सरकार ने हमें वक्त भी दिया. इसलिए हम बाहर ट्रेनिंग के लिए आए.’

https://twitter.com/SakshiMalik/status/1682043533459603456?s=20

उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन 3-4 दिन पहले पता चला कि दो वेट कैटेगरी में सीधे एंट्री भेजी जा रही. मुझे भी बोला गया कि आप भी मेल कर दीजिए. आपके बारे में विचार कीजिएगा. मैंने इंकार कर दिया कि मैं बिना ट्रायल्स के नहीं जाऊंगी. हमने बस मोहलत मांगी थी. मैं यही कहना चाहती हूं कि सबके साथ न्याय हो.’

वीडियो के अलावा उन्होंने एक पोस्ट भी किया था. पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपना विचार जाहिर करते हुए लिखा, ‘सरकार ने एशियन गेम्स में सीधे नाम भेजकर पहलवानों की एकता को तोड़ने का काम किया है. मैं न कभी बिना ट्रायल खेलने गई हूं और न ही इसका समर्थन करती हूं. सरकार की इस मंशा से विचलित हूं. हमने ट्रायल्स की डेट आगे बढ़वाने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने हमारी झोली में यह बदनामी डाल दी है.’

Share:

कीड़े-मकौड़ों से भरी है जेल की कोठरी, मुझे बाहर निकालो; वकीलों से गिड़गिड़ाए इमरान

Thu Aug 10 , 2023
इस्लामाबाद (islamabad)। एक समय था जब लाखों लोग इमरान खान का सजदा करते थे, लेकिन अब पाकिस्तान का ये पूर्व प्रधानमंत्री जेल इमरान (Former Prime Minister Jail Imran) की काल कोठरी में बंद है जो कीड़े-मकौड़ों से भरी है। स्टार क्रिकेटर से पाकिस्तान (star cricketer to pakistan) के सबसे फेमस राजनेता बने इमरान खान ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved