पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे एक बार फिर अपने विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पर युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने मारपीट का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि तेज प्रताप यादव ने उनके साथ मारपीट की गई है. रामराज यादव (Ramraj Yadav) ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर लालू यादव के बेटे ने मारपीट की और आपत्ति जनक वीडियो भी बनाई है। इससे वह बहुत आहत हैं.
RJD के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय (Patna State Office) में इस्तीफा देने पहुंचे राजद के युवा राजद महानगर अध्यक्ष रामराज यादव ने अपने आरोप में कहा है कि तेज प्रताप यादव ने 10 सर्कुलर रोड पर इफ्तार पार्टी में उन्हें बहुत मारा है. रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि उन्हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और जल्द उनकी हत्या करवाई जा सकती है.
इन सारे आरोपों को निराधार बताते हुए इस मामले में तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बहकावे में आकर रामराज आरोप लगा रहे हैं. इफ्तार वाले दिन की एक तस्वीर भी इस बात का सबूत है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. क्योंकि काफी अपनेपन के साथ तेज प्रताप और रामराज ने तस्वीर खिंचवाई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved