img-fluid

नक्सलियों के गढ़ में होगी बड़ी करवाई, नक्सली कमांडर्स के खात्मे के लिए MHA ने बनाई ये रणनीति

November 11, 2021

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के खिलाफ उनके कोर इलाके में अब ऑपेरशन को और तेज किया जाएगा. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के घने जंगलों में छिपे नक्सलियों के टॉप कमांडर्स पर कारवाई के लिए फॉरवर्ड ऑपरेटिव बेस बना रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय अब तक 30 फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FoB) बना चुकी है और साल 2022 तक कुल 25 नए एफओबी बनाए जाने का फैसला किया गया है.

छत्तीसगढ़ के इन इलाकों बने फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस
गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित जो खतरनाक एरिया हैं, वहां पर सुरक्षा वैक्यूम को भरने के लिए सीआरपीएफ के कैंप स्थापित किए जा रहे हैं. 2020 और 2021 में कुल 30 फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस नक्सल प्रभावित इलाके में स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिन इलाकों में CRPF के बेस बनाए गए हैं, वो पामेड़ (बीजापुर), कामरगुड़ा (सुकमा), भद्रीमौ (बस्तर), मिनप्पा ( सुकमा), तररेम (बीजापुर), मुकरम नाला (सुकमा), एलरमागडू (सुकमा), गलगम (बीजापुर), धर्मावराम (बीजापुर), दिलीप पोस्ट, मुकर (बीजापुर) है.

किस राज्य में बनेंगे कितने फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस
गृह मंत्रालय (NHA) सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में 10 फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस, झारखंड में 6, ओडिशा में एक, महाराष्ट्र में 7 फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस और तेलंगाना में एक फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस बनाए जाएंगे.

हिडमा के तलाश में जुटी खुफिया एजेंसियां
पिछले दिनों केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, 25 लाख का इनामी नक्सल कमांडर हिडमा बीमार चल रहा है और वो आंध्र प्रदेश या तेलंगाना में अपना इलाज करवा रहा है. खुफिया एजेंसियों के इस इनपुट के बाद हिडमा की तलाश के लिए इन दोनों राज्यों में स्थित कई अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में तलाशी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस की मदद से विजयनगरम, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा और वारंगल समेत कई इलाकों में छानबीन की है, लेकिन अभी तक उसके लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.


नक्सली लीडर की अंत्येष्टि में शामिल हुआ था हिडमा
पिछले दिनों नक्सलियों के एक सेंट्रल लीडर की अंत्येष्टि एक कार्यक्रम में हिडमा शामिल हुआ था, जिस दौरान वो काफी बीमार था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिडमा की तबीयत उसके बाद और ज्यादा खराब हो गई. बताया जाता है कि उसके बाद से हिडमा इलाज के बाद से तेलगांना या आंध्र प्रदेश चला गया है.

ऑपरेशन ऑल आउट की तर्ज पर नक्सलियों का सफाया
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन ऑल आउट की तर्ज पर अब नक्सलियों का सफाया करने की योजना बनाई जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने टॉप 50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार की है, जो छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय हैं. Zee Media को मिली जानकारी के मुताबिक जिन टॉप 50 नक्सल कमांडर्स की लिस्ट तैयार की गई है, उनमें 10 बेहद खतरनाक महिला नक्सल कमांडर्स भी हैं.

मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हैं ये आतंकी
जिन टॉप नक्सल कमांडर्स को मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों की लिस्ट में शामिल किया गया है, उसमें हिडमा भी है. बता दें कि हिडमा बीजापुर में सीआरपीएफ और डीआरजी के खिलाफ हमले में शामिल था, जिसमें 23 जवान शहीद हो गए थे. मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में सुकमा में सक्रिय साउथ बस्तर के डिवीजनल कमांडर रघु, PLGA बटालियन-1 के नागेश और श्रीधर को भी शामिल किया गया है.

नक्सलियों की PLGA बटालियन-1 ने ही बीजापुर में सुरक्षा बलों पर हमला किया था. ऐसा माना जा रहा है कि हमले की प्लानिंग हिडमा ने बनाई थी और वो अपने साथियों के साथ हमले वाली जगह मौजूद था. महिला नक्सली नागमणि, भीम, सुजाता, जैमिति और रीना का भी नाम मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है.

Share:

Bigg Boss 15: फ्लॉप रहा बिग बॉस सीजन 15, मेकर्स ने लिया शो को बंद करने का फैसला

Thu Nov 11 , 2021
नई दिल्ली: टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से कम हुई है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी शो के कई सीजन ऐसे रहे हैं जिनमें दर्शकों को कुछ खास मजा नहीं आया. ऐसे में मेकर्स ने कई तरह के प्रयोग करके टीआरपी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved