• img-fluid

    मिल की जमीन के कब्जे हटाने की बड़ी कार्रवाई

  • May 05, 2022

    हंगामा और विवाद होने की आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल मांगा
    इन्दौर। आज सुबह परदेशीपुरा थाने (Pardeshipura Police Station)  के ठीक सामने हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill)  की खाली पड़ी जमीन पर कई कच्चे पक्के मकान बनाकर रह रहे लोगों को मुनादी कर वहां से हटने की चेतावनी दी गई। थोड़ी ही देर में वहां बड़ी संख्या में महिला-पुरुष जमा हो गए और निगम अधिकारियों से दूसरे स्थान के लिए जमीन मांगते रहे। मुनादी के बाद कई लोगों ने खुद अपने स्तर पर मकानों के हिस्से हटाने शुरू कर दिए थे। करीब 50 से ज्यादा छोटे मकान हैं, जिन्हें आज हटाया जाएगा।

    पिछले कुछ महीनों से हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) की खाली पड़ी जमीन के परदेशीपुरा थाने (Pardeshipura Police Station) की सामने वाले हिस्से और कुछ अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने शुरुआत तौर पर झोपडिय़ां बना ली थी और फिर बाद में वहां पक्के मकानों का निर्माण कर लिया गया। पक्के मकानों के साथ अंदर ही अंदर कई और नए मकान बनते गए। इस मामले को लेकर न्यायालय में भी मामला दायर किया गया है और उसी के चलते आज निगम अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कई मकानों के कब्जे हटाने के लिए मुनादी शुरू की गई। निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां परदेशीपुरा थाना (Pardeshipura Police Station) चौराहे के समीप कुछ पक्के मकानों का निर्माण कर लिया गया है, जिन्हें तोडऩे के लिए पोकलेन और जेसीबी बुलाई गई है। करीब 50 से ज्यादा छोटे बडे मकान हैं, जिनमें से कई लोग अपने स्तर पर सामान हटाकर ले जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग निगम अधिकारियों के पास जाकर वैकल्पिक स्थान की मांग करते रहे तो निगम अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगाकर रवाना कर दिया। अफसरों का कहना है कि आज दिन भर में जमीन पर जगह-जगह किए गए कब्जे और पक्के मकानों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पक्के मकानों का सामान निगम की टीमों की मदद से हटवाया जा रहा था। सामान खाली होते ही वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

    Share:

    प्रशांत किशोर ने राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए तय की शर्त, 3000 KM लंबी करेंगे पदयात्रा

    Thu May 5 , 2022
    पटना: प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर एक साथ हमला किया है. उन्‍होंने कहा कि लालू और नीतीश राज में बिहार पिछले 30 साल से सबसे पिछड़ा राज्‍य बना हुआ है. बिहार में राजनीतिक जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रदेश में पिछले 3 दशक से लालू यादव और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved