• img-fluid

    संध्या थियेटर हादसे में हुआ बड़ा एक्शन, महिला की मौत मामले में पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार

  • December 13, 2024

    नई दिल्ली. हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या थिएटर (Sandhya theater) मामले में ‘पुष्पा 2’ ( Pushpa 2) के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार (arrested) कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं.


    ‘फ्लावर नहीं, फायर है मैं’ लिखी टीशर्ट पहने हुए हैं अल्लू अर्जुन
    एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद भगदड़ मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान अल्लू अर्जुन की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें वह जो टीशर्ट पहने हुए हैं, उसमें हिंदी में लिखा है कि फ्लावर नहीं, फायर है मैं (I am not a flower, I am fire.).

    पुलिस स्टेशन ले जाए गए अल्लू अर्जुन
    अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है. मामले को लेकर एक्टर से यहां पूछताछ की जाएगी. महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. साथ ही एक्टर उनके परिवार से मिले थे और 25 लाख रुपये की मदद का वादा भी किया था.

    क्या है मामला?
    4 दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हुई. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इस मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं.

    Share:

    Prayagraj : संगम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पूजा, नौकायन का भी उठाया लुत्फ

    Fri Dec 13 , 2024
    प्रयागराज. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) यहां विश्व (World) के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम (Cultural gathering) के रूप में महाकुंभ (Maha Kumbh) की सफलता के लिए कुंभ कलश (Aquarius vase) का पूजन किया। पीएम मोदी रिवर क्रूज से संगम (Sangam) पर पहुंचे हैं। साधु संतों से मिलने के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved