डेस्क: भारतीय तट रक्षक (Indian Coast Guard) ने अंडमान सागर (Andaman Sea) में एक मछली (Fish) पकड़ने वाली नाव (Boat) से लगभग 5 टन ड्रग्स (Drugs) की खेप जब्त की है. रक्षा अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. दावा है कि ये अब तक की जब्त होने वाली नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेप होने की संभावना है. यह बरामदगी ड्रग तस्करी और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान का हिस्सा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved