मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद से ही नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (NCB) अपनी कार्यवाही कर रही है। इस मामले में अब तक कई बड़े लोगों से पूछ-ताच और गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस केस में NCB ने अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की अफ्रीकी मूल निवासी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को पकड़ लिया है। NCB ने इस केस में 23वीं गिरफ्तारी की है। को एनसीबी ने हशीश और अल्प्राजोलम की टेबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है।
छापेमारी मे NCB ने मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रहने वाले जय मधोक नाम के ड्रग पैडलर को बीते गुरुवार गिरफ्तार किया था। NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि मधोक कोकीन के साथ ही हैश का वितरक भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved