img-fluid

MP कांग्रेस का बड़ा एक्शन, वरिष्ठ नेता को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, जानिए वजह

July 24, 2023

खंडवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होना है, और इस बीच खंडवा के पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन ढाकसे (Mohan Dhakse) को पार्टी ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित (Expelled) कर दिया. ढाकसे ने पिछले दिनों खंडवा में मीटिंग के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त के सामने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने के आरोप लगाए थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन्हें शो कॉज नोटिस दिया था. कांग्रेस कमेटी उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं हुई और मोहन ढाकसे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उनके इस कृत्य को अनुशासनहीनता माना है.


मोहन ढाकसे 2013 में खंडवा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव में खड़े हुए थे और हारे गए थे. 3 महीने पहले उन्हें खंडवा शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था, लेकिन विरोध के चलते पहले होल्ड पर रखा फिर हटा दिया गया था. इसी बात को लेकर उन्होंने पार्टी के प्रभारियों और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट बेचने के आरोप लगाए थे. ढाकसे अरुण यादव के करीबी माने जाते है. बता दें कि 18 जून को मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में वन-टू-वन चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर मुन्नू बाबाजी और पंधाना के शैलेश राठौर के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक मारी, इस बीच दोनों नेताओं के बीच लात घूंसे भी चले थे.

Share:

कपल ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कार से घूम लिए 100 से अधिक देश

Mon Jul 24 , 2023
नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो घूमने-फिरने के बहुत शौकीन हैं. इतने शौकीन कि दो दिन का भी वक्त मिलता है तो कहीं न कहीं घूमने निकल ही जाते हैं. असल में ऐसे लोग थोड़े जुनूनी किस्म के होते हैं, जिनपर घूमने-फिरने का जुनून सवार होता है. वैसे तो पूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved