कोटा। राजस्थान की सियासत में चल रही उठापटक के साथ आयकर विभाग की कार्रवाई भी चर्चा का विषय बनीं हुई है। इस दौरान प्रदेशभर में हुई आयकर विभाग की छापामार सर्वे कार्रवाई की कड़ी कोटा से भी जुड़ी है। कोटा में आयकर विभाग की 6 टीमों ने नामी ओम कोठारी ग्रुप के चार ठिकानों पर छापामार सर्वे की कार्रवाई की है ,जो मंगलवार को भी जारी है।
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कोटा में कोटा संभाग, उदयपुर संभाग व जयपुर संभाग की संयुक्त टीमों द्वारा आयकर छापामार सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारी व कार्मिक और सुरक्षाकर्मी सहित करीब 50 के आसपास का स्टाफ जुटा हुआ है। कोटा का ओम कोठारी ग्रुप जो रियल एस्टेट का बड़ा कारोबारी है। मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान भी इस ग्रुप के हैं। यह कार्रवाई सोमवार से कोटा में चार ठिकानों पर जारी है साथ ही कोटा, दिल्ली, मुंबई, जयपुर में ग्रुप के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापामार सर्वे कार्रवाई की जा रही है। कोटा में यह कार्रवाई कोटा झालावाड़ रोड स्थित ग्रुप के ठिकानों पर चल रही है।
फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं, जबकि सूत्रों के मुताबिक विभाग ने ग्रुप के कई दस्तावेज जप्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई का खुलासा आयकर विभाग जयपुर में करेगा। आयकर विभाग की छापामार सर्वे की कार्रवाई कब तक चलेगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
वैभव गहलोत हैं पार्टनर
सूत्र बताते हैं कि ओम कोठारी ग्रुप जो रियल स्टेट का बड़ा कारोबारी है। मैनेजमेंट शैक्षणिक संस्थान संचालित करता है। इस ग्रुप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे व राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत पार्टनर बताए गए हैं। ऐसे में इस पूरी कार्रवाई को राजस्थान में पिछले 4 दिनों से चल रही सियासत की उथल-पुथल से सीधा जोड़कर देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved