जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के एसआई भर्ती घोटाले (SI Recruitment Scam) के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) देश के 33 ठिकानों पर छापे मार रही है. सीबीआई जम्मू, श्रीनगर (Srinagar), हरियाणा (Haryana), गांधीनगर (Gandhinagar), गाजियाबाद (Ghaziabad), बेंगलुरु (Bengaluru) और दिल्ली में ये छापेमारी कर रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस(Jammu and Kashmir Police), डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी जारी है. इसमें जम्मू-कश्मीर एसएसबी परीक्षा से जुड़े अधिकारी खालिद जहांगीर और अशोक कुमार के परिसरों भी शामिल है.
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती में कथित अनियमितताओं के मामले में पिछले महीने भी 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी. सीबीआई ने एक कोचिंग सेंटर के मालिक, बीएसएफ के तत्कालीन चिकित्सा अधिकारी और जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) के अधिकारियों समेत 33 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पिछले महीने जम्मू, श्रीनगर और बेंगलुरु (Srinagar and Bangalore) सहित 30 ठिकानों पर तलाशी ली गई थी.
क्या है मामला?
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने 27 मार्च को पुलिस में उप-निरीक्षकों के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे. जम्मू-कश्मीर सरकार ने परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए 33 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और एक जांच कमेटी का गठन किया था. एजेंसी ने एक बयान में बताया था कि आरोपी जेकेएसएसबी, बेंगलुरु स्थित निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों और अन्य अधिकारियों के बीच साजिश रची गई और एसआई के पदों के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन में घोर अनियमितताएं की गईं.
यह भी आरोप लगाया गया कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों के चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत असामान्य रूप से ज्यादा था. जेकेएसएसबी द्वारा नियमों का उल्लंघन कथित तौर पर बेंगलुरु की निजी कंपनी मेरिटट्रैक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को प्रश्न पत्र सेट करने का कार्य सौंपने में पाया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved