• img-fluid

    उज्जैन महाकाल मंदिर की दीवार गिरने के मामले में बड़ा एक्शन, थाना प्रभारी और SI निलंबित

  • September 29, 2024

    उज्जैन: उज्जैन (Ujjain) के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के सामने दीवार गिरने के मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा (Ujjain Superintendent of Police Pradeep Sharma) ने महाकाल थाना प्रभारी के साथ एक उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. वहीं अतिक्रमण हटाने में लापरवाही पर उपयंत्री और विशेष गैंग प्रभारी नगर निगम को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा महाकाल क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी प्लाटून कमांडर दिलीप बामनिया पर भी गाज गिरी है.

    इस घटना के बाद अब उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भी चार अधिकारियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.


    उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा और उप निरीक्षक भारत सिंह निगवाल को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की अभी जांच जारी है. धार्मिक नगरी उज्जैन के पुलिस अधीक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि अधिकारियों के जरिये रास्ते में बैठे लोगों को हटाया जाना था. इसके अलावा कार्य में लापरवाही भी बरती गई. इसी के चलते उन्हें निलंबित किया गया है.

    कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही दिखाई दे रही है. इसी की वजह से तीन चार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय माना जा रही है. अभी शाम तक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी दीवार गिरने की जांच जारी रहेगी.

    महाकालेश्वर मंदिर के सामने गेट नंबर 4 के दीवार गिरने की घटना से दो लोगों की मौत हो गई, इस पूरे घटनाक्रम की अभी भी जांच जारी है. उज्जैन के प्रशासनिक अधिकारी के मामले की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी ने पुरानी दीवार पर प्लास्टर कर रंगाई पुताई किया था. वर्तमान में यह क्षेत्र मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के तहत आता है. दीवार गिरने की घटना के मामले में नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही भी बताई जा रही है.

    Share:

    महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Sun Sep 29 , 2024
    मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने महाराष्ट्र में (In Maharashtra) कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया (Inaugurated and laid the Foundation Stone of many Projects) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में पुणे मेट्रो के पहले चरण (फेज-1) और अपग्रेडेड सोलापुर एयरपोर्ट समेत विभिन्न […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved