img-fluid

इंदौर लोकायुक्त में बड़ी कार्रवाई, सेटलमेंट में लगे लोकायुक्त के दो डीएसपी हटाए गए

  • February 11, 2025

    • सीधे लोकायुक्त तक पहुंचा था मामला, जांच शुरू, लोकायुक्त संगठन से होगी वापसी
    • शिकायतकर्ता ने बातचीत की ऑडियो क्लिपिंग प्रस्तुत कर दी थी लोकायुक्त के सामने

    इंदौर, अरविंद तिवारी। आय (Income) से अधिक संपत्ति (Property) के मामले में लोकायुक्त (Lokayukta) के सख्त निर्देश के बावजूद कार्रवाई करने के बजाय सेटलमेंट (settlement) में लगे लोकायुक्त एसपी कार्यालय इंदौर के दो डीएसपी (DSP) हटा दिए गए हैं। दोनों अफसरों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है और उनकी लोकायुक्त संगठन से वापसी भी तय है।



    स्टेट जीएसटी में पदस्थ एक महिला अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त को शिकायत हुई थी। मुख्यालय के निर्देश के बाद इसकी जांच लोकायुक्त एसपी इंदौर कार्यालय में पदस्थ डीएसपी अनिरुद्ध वाडिया और आरडी मिश्रा कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक दोनों अफसरों ने शिकायत सही पाए जाने के बाद भी कार्रवाई करने के बजाय उक्त अफसर को तलब कर मामला निपटाने के लिए सेटलमेंट की बात कही। महिला अफसर ने इन दोनों अधिकारियों से हुई पूरी बातचीत की ऑडियो क्लिपिंग लोकायुक्त को पेश कर दी, जिसमें कई ऐसी बातें थीं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि बजाय कार्रवाई के दोनों अफसर सेटलमेंट से इस मामले को निपटाना चाहते थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त के निर्देश पर डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने दोनों अफसरों को तत्काल इंदौर कार्यालय से हटकर भोपाल मुख्यालय पर अटैच कर दिया। शनिवार को ही दोनों को इंदौर से कार्यमुक्त भी कर दिया गया। इनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों अफसरों द्वारा जांच के नाम पर अलग-अलग विभागों के कुछ अफसरों को प्रताडि़त करने के मामले पिछले दिनों सामने आए थे।

    Share:

    दुनिया की दो-तिहाई आबादी को उपलब्ध नहीं है मेडिकल ऑक्सीजन, भारत समेत इन इलाकों में संकट

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्ली: साल 2020 में जिस समय पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी फैली थी, उस समय ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर पूरे देश में पैनिक फैला हुआ था. हर तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोग संघर्ष कर रहे थे और बड़ी समस्या का सामना कर रहे थे. सब तरफ ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग थी और कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved