img-fluid

पुणे पोर्श कांड के परिवार पर बड़ा ऐक्शन, रिसॉर्ट को बुलडोजर से किया ध्‍वस्‍त

June 09, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। महाराष्ट्र के पुणे(Pune of Maharashtra) में पोर्श लग्जरी कार (Porsche Luxury Car)से दो युवकों को उड़ाने वाले रईसजादे के परिवार(family of the nobles) पर नया ऐक्शन(New action) हुआ है। सीएम एकनाथ शिंदे(CM Eknath Shinde) के आदेश पर पुलिस (Police on orders)ने उसके पिता के रिसॉर्ट को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई रिसॉर्ट में अवैध निर्माण कार्य पर की गई है। ऐक्शन महाबलेश्वर में किया गया है।

एक जिला अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महाबलेश्वर में रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल के पास एक रिसॉर्ट था। अग्रवाल पुणे पोर्श दुर्घटना के मुख्य आरोपी का पिता है। शनिवार को पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने महाबलेश्वर के मलकम पेठ क्षेत्र में महाबलेश्वर पारसी जिमखाना (एमपीजी) क्लब में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा कलेक्टर जितेंद्र डूडी को आदेश दिया था कि यदि रिसॉर्ट अवैध पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।


जानकारी के अनुसार, अग्रवाल ने पारसी जिमखाना के 10 एकड़ भूखंड पर रिसॉर्ट का निर्माण किया, जबकि राज्य सरकार ने इसे आवासीय दर्जा दिया हुआ है। राज्य सरकार ने जिमखाना को 10 एकड़ जमीन पारसी ट्रस्ट के नाम 30 साल के लिए पट्टे पर दिया था। हालांकि, किशोर के दादा एसके अग्रवाल 2016 में ट्रस्ट की समिति के सदस्य बन गए। आरोपी की दादी उषा अग्रवाल का नाम भी समिति में जोड़ दिया गया।

जिमखाना को रिसॉर्ट बना दिया

गौरतलब है कि यह 10 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा पारसी ट्रस्ट को रहने के लिए दी गई थी। पहले यह पारसी समुदाय का जिमखाना था, लेकिन विशाल अग्रवाल ने जिमखाना को रिसॉर्ट में बदल दिया और इसका अपने लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया।

बता दें कि 17 वर्षीय आरोपी को सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि उसके पिता, रियल एस्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल और दादा सुरेन्द्र अग्रवाल को परिवार के ड्राइवर का अपहरण करने और उस पर दोष अपने ऊपर लेने का दबाव डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में नशे में धुत विशाल के बेटे ने अपनी पोर्शे कार से दो युवकों की बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।

Share:

पेपर लीक कांड में अक्षय बम के कॉलेज की मान्यता रद्द करें- कांग्रेस

Sun Jun 9 , 2024
इंदौर। शहर (Indore) कांग्रेस (Congress) कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) ने बताया कि भगोड़ा एवं धोखेबाज अक्षय बम (Akshay Bomb) के कॉलेज आइडलिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (idealic institute of management) से एम,बी.ए. (MBA) के पेपर लीक मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) द्वारा आयोजित एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved